जयेन्द्र डबास ने अपने पुत्र का जन्मदिन वृक्षारोपण कर मनाया
Žďár nad Sázavou Druhy hof singel नई दिल्ली। रानी खेड़ा वार्ड 46 से निगम पार्षद, डीडीए बोर्ड सदस्य एवं पूर्व नेता सदन जयेन्द्र डबास ने अपने मूल गांव मदन पुर डबास में, अपने सुपुत्र अरुण डबास का जन्मदिन, ग्रामवासियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण करके मनाया। सैकड़ों ग्रामिणों ने अपने परिवार के सदस्यों के जन्मदिन पर एक-एक पौधा लगाने व पर्यावरण को बचाकर रखने का भी संकल्प लिया। अन्यथा एक दिन ऐसा आएगा कि हम पानी के बिना प्यासे रहेंगे, इसलिए पेड़ लगाना एक पुण्य है। इस अवसर पर लखीराम, मा. जगबीर, सुखबीर सिंह, कृष्ण कुमार, सूरजभान, राजवन्त डबास, नरेश, विनोद डबास, संदीप डबास, मोन्टू, तरुण डबास, विजय, सुनील डबास , सतप्रकाश, मंजीत डबास, अमित कुमार आदि उपस्थित थे।