इन्दिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय द्वारा नि: शुल्क नेत्र जांच कैंप का आयोजन
maniacally casino jackpot city en français नई दिल्ली। नेत्रदान महादान इसी कथन को अपना उद्देश्य मानकर इन्दिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से श्रीमति सरला देवी धार्मिक ट्रस्ट एवं कृष्ण सुदामा हेल्थकेर सोसायटी (जन सेवा कैमिस्ट) द्वारा एक नि:शुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रात: 9 बजे से 1.30 बजे तक स्थान अग्रवाल भवन रोड नं.10 ईस्ट पंजाबी बाग में किया गया। कैंप में लोगों के लिए मुफ्त दवाएं, नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन, चश्में रियायती दरों पर व ऑपरेशन के लिए मरीजो को हॉस्पिटल ले जाना, वापिस छोडऩा, खाना दवाईया, बिस्तर आदि मुफ्त सुविधा, कैंप द्वारा लोगों को उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मोतीनगर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक शिवचरण गोयल उपस्थित रहे। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम आए दिन होते रहना चाहिए। संस्था आए दिन जनकल्याण के कार्यक्रम करती रहती है जो काम सरकार को करना चाहिए वह कार्य एनजीओ करती है। अतिथि के तौर पर श्रीमति सरला देवी धर्मार्थ ट्रस्ट व कृष्ण सुदामा हेल्थकेर सोसायटी के सरक्षक ताराचंद अग्रवाल, राजेश गुप्ता, महेंद्र गोयल (एआरसी वाले) विनोद गुप्ता व विनोद जैन आदि लोग उपस्थित थे।