स्थानीय

शिवचरण गोयल ने किया डेंटल डिजिटल एक्सरे स्केनिंग मशीन का उद्घाटन

नई दिल्ली। मोतीनगर विधानसभा से विधायक शिवचरण गोयल द्वारा आचार्य भिक्षु सरकारी अस्पताल में आम जनता के सुविधा हेतु डेंटल डिजिटल एक्सरे स्केनिंग मशीन का उद्घाटन फीता काट कर किया। जिसमें आपार जनसमूह उपस्थित था। विधायक गोयल ने बताया कि इस मशीन के लग जाने से पहले दांतों की मशीन थी उससे सिर्फ एक्सरे होता होता था और मरीज को डॉक्टर 15-30 दिन दी डेट देते थे तब जा के उसके दांतों के बीमारी का पता चलता था और फिर इलाज होता था। इससे मरीजो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन डिजिटल एक्सरे स्कैंनिंग मशीन के लग जाने से अब दांतों के बीमारी का तुरंत पता लग जाएगा और हाथों-हाथ उसका उपचार संभव हो पाएगा। इससे मरीजों को ज्यादा दिनों तक रुकना नहीं पड़ेगा। उनका समय और धन दोनों की बचत होगी। शिवचरण गोयल ने अस्पताल मे आए मरीजों का हाल-चाल पूछा और लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि केजरीवाल सरकार ही ऐसी सरकार है जो आम जनता के बारे मे सोचती है।

Translate »