स्थानीय

राजधानी कॉलेज में ‘काव्यशास्त्र और साहित्य समालोचना’ का विमोचन

नई दिल्ली। राजधानी कॉलेज में डॉ. रवीन्द्र के दास द्वारा रचित पुस्तक ‘काव्यशास्त्र और साहित्य-समालोचना’ नामक पुस्तक का विमोचन हुआ। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश गिरि के साथ-साथ वरिष्ठ प्राध्यापक डा. सुमन कुमार, डॉ. पंकज गर्ग, डॉ. रचना सेठी, आभाष कुमार और ग्रंथकार डॉ. रवीन्द्र के दास उपस्थित थे।
यह पुस्तक संस्कृत पुस्तकों के प्रतिष्ठित प्रकाशन चौखम्बा सुरभारती प्रकाशन से आई है जो संस्कृत प्रतिष्ठा के तृतीय सेमेस्टर के पाठ्यक्रम के अनुसार तैयार की गई है। इसमें काव्यशास्त्र के इतिहास एवं उसमें विवेचित विषयों, जैसे शब्द शक्ति, रस सिद्धांत, काव्य लक्षण, काव्य के विभिन्न रू, अलंकार, छन्द आदि का परिचयात्मक किन्तु गंभीर विवेचन है। लेखक ने बताया कि यद्यपि इस विषय पर अन्य कतिपय पुस्तकें हैं जो दुरूह एवं छात्रों के उपयोगी नहीं है। अत एंव इस विषय पर एक ऐसी पुस्तक की अत्यंत आवश्यकता थी जिससे छात्र स्वयं विषय में सहजता से प्रवेश कर सकें। पुस्तक की भाषा सरल और सहजता से अवगम्य है।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश गिरि ने ग्रंथकार डॉ. दास को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डॉ. रवीन्द्र के दास की कई पुस्तकें आ चुकी हैं। इनमें से कुछ पुस्तकों के विमोचन के अवसर पर उपस्थित रहने का सुयोग मुझे मिला है। डॉ.दास अपने विषय के मर्मज्ञ विद्वान हैं।

Translate »