स्थानीय

उत्तरी दिल्ली के महापौर ने किया किराड़ी क्षेत्र का निरीक्षण

नई दिल्ली।  उत्तरी दिल्ली के महापौर अवतार सिंह ने नागरिक सुविधाएं का जायजा लेने के लिए किराडी़ क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर नेता विपक्ष सुर्जीत सिंह, निगम पार्षद सुश्री पूनम पराशर झा, उपायुक्त रोहिणी क्षेत्र गोपी कृष्ण व निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।निरीक्षण के दौरान महापौर ने बीते दिनों में घटित घटना जिस में जलभराव के कारण एक बच्चे की गिरने से मौत हो गयी थी उसके परिवार से मुलाकात की और यह आश्वासन दिया कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी। इस के साथ ही महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिया की क्षेत्र में जलभराव की समस्या को देखते हुए स्थायी समाधान किए जाए। इस के साथ ही महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जलभराव की समस्या को जल्द से जल्दी ख़तम करें और यह सुनिश्चित करें कि ऐसी प्रकार की घटना किसी क्षेत्र में न हो। निरीक्षण के दौरान महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिया की दिल्ली विकास प्राधिकरण के जिन स्थानों पर जल भराव की स्थिती बनी हुई है उस के लिए डीडीए को पत्र लिख कर स्थिती से अवगत करवाए। इस के साथ ही उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में पम्प लगा कर पानी की निकासी के निर्देश दिए।

Translate »