स्थानीय

युवाशक्ति मॉडल स्कूल, सैक्टर-3, रोहिणी के विशाल प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2019 का आयोजन

नई दिल्ली। युवााशक्ति मॉडल स्कूल, सैक्टर-3, रोहिणी के विशाल प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्ला के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक विजय शर्मा ने ध्वजारोहण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय ट्रस्टी व पूर्व निगम पार्षद शम्भू शर्मा, सिग्नस अस्पताल के निदेशक अनिल शर्मा, विद्यालय प्रबंधक निदेशक कार्तिक शर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिन्द्र कुमार तथा टैगोर बावरी ने मिलकर ध्वज को सलामी दी। स्काउट एंड गाइड तथा एन.सी.सी. छात्रों द्वारा ध्वजवंदन किया गया। विद्यालय प्रबंधक, ट्रस्टी, प्रधानाचार्य एवं मुख्य अध्यापक ने नन्हे-नन्हे बच्चों के साथ मिल कर प्रसन्नता के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़े।
इस अवसर पर ग्यारहीवं कक्षा के छात्र वंश वर्मा ने 73 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में भारत की अखंडता हेतु अपने ओजस्वमी विचार एवं अन्य छात्रों ने देशभक्ति गीत, विद्यालय गीत, नृत्य तथा नाटक आदि प्रस्तुत किये।
विद्यालय ट्रस्टी ने अपने उद्बोधन में छात्रों को स्वतंत्रता के उल्ललास और उमंग को अनवरत बनाए रखने के लिए पे्ररित किया और देश के महान क्रांतिकारियों की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि विद्यालय संस्थापक आदरणीय बाबू जी महान स्वप्नद्रष्टा, भारतीय संस्कृति के उपासक और दूरदर्शी थे। अत: छात्रों को कड़ी मेहनत करके अपने देश, माता पिता और शिक्षकों का नाम गौरवान्वित करना चाहिए। यही सच्ची आजादी का संदेश है।
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Translate »