स्थानीय

जल सरंक्षण पर सेमिनार एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

नई दिल्ली। हाल ही में रमा फाउंडेशन ने हुडको के सहयोग से जल सरंक्षण पर एक संगोष्ठी का आयोजन ऑडिटोरियम, दिल्ली नगर निगम के सिविक सेंटर में किया। संगोष्ठी में 350 से अधिक लोगों ने भाग लेकर शहरी क्षेत्रों में पानी की समस्या पर विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि साउथ एमसीडी की मेयर श्रीमती सुनीता कांगड़ा ने सेमिनार का उद्घाटन करते हुए कहा कि जल सरंक्षण एक बेहद संवेदनशील विषय हैं जिसे जागरूकता अभियान के द्वारा लोगों तक पहुंचाने की अत्यंत आवश्यकता हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों और अधिकारीगणों की उपस्थिति में कुछ स्कूली बच्चों के साथ-साथ दिल्ली गुजराती समाज एवं रूट स्किल संस्थाओं द्वारा प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। उपस्थित एमसीडी शिक्षकों ने भी अपने-अपने स्कूलों में बच्चो को जागृत करने का प्रण लिया।
इस शुभअवसर पर आमंत्रित सत्य एजुकेशन एवं वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) संस्था के महासचिव पवन विज को जज एवं अतिथि से सम्मानित किया गया। इस दौरान श्री विज ने बताया कि जीवन में तन-धन तब तक मान्य हैं जब तक हम सबके जीवन में जल सामान्य हैं। यह भी बताया कि जब जन-जन में जल संचय की बढ़ेगी चाल, तब खेत-खलियान और इंसान रहेंगे खुशहाल।
इस कार्यक्रम की संयोजिका रमा फाउंडेशन की नम्रता नारायण एवं भविष्या ने सभी का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए आभार प्रकट किया।

Translate »