स्थानीय

युवाशक्ति मॉडल स्कूल, सैक्टर-3, रोहिणी में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

नई दिल्ली। युवाशक्ति मॉडल स्कूल, सैक्टर-3, रोहिणी के विशाल परिसर में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विजय शर्मा, ट्रस्टी शम्भु शर्मा, प्रबंधक निदेशक कार्तिक शर्मा, प्रधानाचार्य हरिन्द्र कुमार तथा टैगोर बाबरीकी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में सत्र 2018-2019 में दसवीं व बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सर्वोत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 5100 रुपये की धनराशि तथा प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।
कक्षा दूसरी से नवीं तथा ग्यारहवीं कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 3100 रुपये की धनराशि तथा प्रमाण पत्र दिए गए।
कक्षा दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में जिन विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए थे उन्हें 2100 रुपये की धनराशि तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
विद्यालय के ट्रस्टी शम्भु शर्मा ने शैक्षणिक तथा खेलों में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामना की तथा अन्य विद्यार्थियों को भी भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।

Translate »