स्थानीय

करण सिंह तंवर दिल्ली छावनी परिषद् कर्मचारी संगठन के मुख्य संरक्षक मनोनीत

नई दिल्ली। भाजपा दिल्ली प्रदेश के वरिष्ठ नेता, वाईस चेयरमैन एनडीएमसी एवं दिल्ली छावनी क्षेत्र के पूर्व विधायक करण सिंह तंवर ने एक वक्तव्य में बताया कि दिल्ली छावनी परिषद् कर्मचारी संगठन के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारियों की एक बैठक हुई जिसमें उन्हें सर्वसम्मति से चीफ पैटर्न (मुख्य संरक्षक) घोषित किया गया।
बैठक में भाग लेने वालों में श्री तंवर के अलावा दिल्ली छावनी परिषद् कर्मचारी संगठन के प्रेजिडेंट प्रीतम लाल, हरदियाल चौहान, जनरल सैक्रेट्री तथा राजीव तलवार, कमिटि एडवाईजर सहित दिल्ली छावनी बोर्ड के सैकड़ों कर्मचारियों तथा लगभग 300 महिला कर्मचारियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
श्री तंवर ने बताया कि दिल्ली छावनी परिषद् कर्मचारी संगठन ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया जिसमें मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी, सफाई कर्मचारियों की भर्ती, कर्मचारियों के स्वास्थ्य से जुड़ा मामला, वर्षों से खाली पड़े विभिन्न पदों को भरना, कर्मचारियों को वर्षों से आवास आवंटन न किया जाना आदि अनेकों गम्भीर मुद्दे शामिल हैं।
अंत में श्री तंंवर ने समस्याओं को ध्यान से सुनने के पश्चात् संगठन को यह आश्वासन दिया कि वे जल्द ही इन सभी प्रकार की समस्याओं के समाधान हेतु देश के रक्षा मंत्री, माननीय राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे और इन गम्भीर समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकर्षित करेंगे।

Translate »