महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट में 110 प्रतिभावान छात्रों को लैपटॉप वितरित
dating apps i trosa-vagnhärad नई दिल्ली। छात्रों के सपने बड़े होने चाहिए। उन्हें बड़े सपने देखने और फिर उन्हें सच कर दिखाने की आदत डालनी होगी। महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट के ऐसे ही प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कार देते हुए गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. महेश वर्मा ने समाज और राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका को भी रेखांकित किया।
स्वागत संबोधन में संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डॉ नंद किशोर गर्ग ने कहा कि हम शिक्षा का यज्ञ कर रहे हैं, जो समाज के विभिन्न वर्गों की समिधा से ही संपन्न होगा। उन्होंने गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर उनकी शिक्षाओं में सरबत का भला का उल्लेख करते हुए इसी भाव से कार्य करने की बात कही।
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल पाने वाले टॉपर छात्रों को 51000, 21000 और 11000 रुपए की राशि और अन्य प्रतिभावान 110 छात्रों को कालेज की ओर से लैपटॉप प्रदान किए गए। भारतीय संस्कृति की दान परंपरा को आगे बढ़ाते हुए संस्थान के छात्रों, स्टाफ और अध्यापकों की ओर समाज के जरूरतमंद लोगों में वितरण के लिए वस्त्र, भोजन, बर्तन और अन्य सामग्री के 25 बड़े कार्टन सेवा भारती के हेमंत गुप्ता और सतीश गुप्ता को प्रतीक स्वरूप भेंट किए गए। अपने संबोधन में प्रो. वर्मा ने सफलता के पांच मंत्रों दृष्टि, साहस, निष्ठा, संवेदना और ईमानदारी की चर्चा करते हुए छात्रों को इन पर चलने की बात कही। उन्होंने कहा आपका व्यवहार बताता है कि आप कितनी ऊंचाई तक पहुंचेंगे। कार्यक्रम में शिक्षक दिवस पर श्रेष्ठ प्रेजेंटेशन बनाने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया जिनमें प्रथम पुरस्कार नम्रता शर्मा को दिया गया। कार्यक्रम में संस्थान की पत्रिका अग्रणी संकल्प का लोकार्पण भी किया गया। इस अवसर पर महानिदेशक प्रो. एस.के. गर्ग और निदेशक डॉ. नीलम शर्मा ने संस्थान की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। समारोह में जगदीश मित्तल, सुंदरलाल गोयल, टी.आर. गर्ग, मोहन गर्ग, ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव, रजनीश गुप्ता, प्रो.जी.पी.गोविल सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।