रोहिणी सैक्टर-16 स्थित निगम प्राथमिक विद्यालय में नव-निर्मित 23 कमरों का उद्घाटन
russian dating houston नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम, रोहिणी जोन के वार्ड संख्या-24 से निगम पार्षद विनोद महेन्द्रू के अथक प्रयास व उनकी अध्यक्षता में सैक्टर-16 स्थित नगर निगम प्राथमिक विद्यालय जे-ब्लाक में नव-निर्मित 23 कमरों का उद्घाटन प्रवेशवाही पूर्व अध्यक्ष-स्थायी समिति ने किया। विद्यालय में छात्रों की बढ़ती संख्या के कारण नये कमरों की मांग काफी समय से चली आ रही थी। उत्तरी दिल्ली नगर निगम, रोहिणी जोन के प्रोजेक्ट विभाग द्वारा इन कमरों का निर्माण करवाया गया है जिसकी लागत 2 करोड़ रुपये 85 लाख आई है। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि प्रवेशवाही ने निगम पार्षद विनोद महेन्द्रू द्वारा वार्ड में किये कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में विनोद महेन्द्रू ने निगम की आर्थिक स्थिति कमजोर रहते हुए भी हर सम्भव प्रयास करने के साथ-साथ विकास कार्यों को करवाने व वार्ड को स्वच्छ सुन्दर बनाने का आश्वासन दिया और सभी गणमान्य अतिथियों व अधीशासी अभियंता प्रोजेक्ट, भारद्वाज, आदिल, सहायक शिक्षा निदेशक व अन्य अधिकारियों का धन्यवाद किया।
उद्घाटन कार्यक्रम में जिला महामंत्री लोचन गुप्ता, जिलामंत्री प्रीति, पूर्वाचल मंत्री दिनेश शर्मा, प्रीति शर्मा, मंडल महामंत्री विनय त्यागी, उपाध्यक्ष आर.एन.दयाल, सुशील बंसी, परविन्द्र सिंह, गुलशन, अनिल शर्मा, सूरत सिंह ढ़ोकवाल, भीम सिंह राणा, भूपेन्द्र बिष्ट, डा. धर्मपाल, भातर तोमर, हरीश गुप्ता, पिंकी सोनी, चंचल गोस्वामी, दीपक अरोड़ा, विकास आहुजा, लक्की, अजय श्रीवास्तव, दिलीप कुमार मलिक, लोकेश, विपुल काड़पाल, सतनाम सिंह, जसविन्द्र, रंजीत सिंह आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।