स्थानीय

आदर्श पुनर्वास केंद्र एवं दिव्यांग स्पेशल स्कूल ने विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन किया

नई दिल्ली। आदर्श पुनर्वास केंद्र एवं दिव्यांग स्पेशल स्कूल, लोहारू रोड़, भिवानी में विश्व दिव्यांग दिवस की पूर्व संध्या पर दिव्यांगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया। स्कूल के दिव्यांग बच्चों एडीएडए बीएड विशेषशिक्षा, पब्लिक स्कूल तथा आईटीआई के बच्चों ने सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें सामाजिक जनचेतना, सांस्कृतिक नाटक, भजन, भाषण व नृत्य आदि प्रस्तुत किया । मुख्य अतिथि विधायक महम, रोहतक के बलराज कुंडू ने कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाये सन्देश भेजा व कहा कि दिव्यांगता से डरो मत। अपितु अपने अंदर की सकारात्मक शक्तियों से इसका सामना करो। विशिष्ट अतिथि श्रीमती परिणीता गोस्वामी जिला परियोजना अधिकारी, महिला व बाल विकास ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से हम हर प्रकार की विकलांगता को दूर कर सकते हैं संस्थान के निदेशक डॉ. राजेश श्योराण ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वजीर मान, विजय सिंह शेखावत, कमलेश भोरुका, बलवान सिंह सागवान, अवतार सिंह सागवान, डॉ. राधे श्याम शर्मा, जय नारायण, डॉ. रितु गिल, डॉ. आरती डागर, विकास जैन, महावीर प्रसाद यादव, रतन लाल पहाड़ी, शारदा शर्मा, डॉक्टर सरिता श्योराण, अनीता वर्मा, रमेश मेहरा, हरि किशन शर्मा, सुशील वर्मा, प्रवीन कुमार, तिलक राज, संदीप शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

Translate »