स्थानीय

नहारपुर व रोहिणी सेक्टर 7 क्षेत्र का निरीक्षण किया

नई दिल्ली। नेता सदन तिलक राज कटारिया ने वार्ड 59 अंतर्गत नहारपुर व रोहिणी सेक्टर-7 क्षेत्र के सभी पार्कों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद आलोक शर्मा, मुख्य अभियंता नौरंग सिंह, निदेशक उद्यान आशीष प्रियदर्शी और निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
नेता सदन तिलक राज कटारिया ने पार्कों की सफाई व्यवस्था पर असंतोष जाहिर किया और संबंधित अधिकारियों को पार्कों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री कटारिया ने अधिकारियों को क्षेत्र के सभी पार्क को हरा भरा बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आज हम देख सकते हैं कि वायु प्रदूषण हमें बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है, इसलिए हमें पर्यावरण प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अधिक से अधिक हरित क्षेत्रों की आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने पार्कों में जो भी फैंसी लाइटों बंद पडी़ है उन्हें चालू करने के निर्देश दिए।
नेता सदन, श्री तिलक राज कटारिया ने पार्कों में सूखे पत्तों से कंपोस्ट बनाने के लिए गड्डें बनाने व अन्य विकल्प तलाशनें के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी पार्कों की ग्रिल व बैंचों का रंग रोगन करने के निर्देश दिए।

Translate »