स्थानीय

उप महापौर योगेश वर्मा ने निगम प्राथमिक विद्यालया में किया मुस्कान कक्षा का उदघाटन

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के उप महापौर योगेश वर्मा ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के प्राथमिक विद्यालय में “ड्राप इन ओसियन” (गैर सरकारी संगठन) द्वारा विद्यालय की एक कक्षा को मुस्कान कक्ष का नाम दिया गया। जिसमें एनजीओ द्वारा अच्छे से सजाया गया , कक्षा में एलईडी टीवी है लगाया गया है जिसमें बच्चों को शैक्षिक कार्यक्रम दिखाए जाएंगे तथा बच्चों के खेलने के लिए खिलौने, शैक्षिक पुस्तकें एनजीओ द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। इसके साथ ही दो विशेष अध्यापक कक्षा में जो कमज़ोर बच्चों है उन्हें शिक्षित करेंगे जिनका पूरा ख़र्चा ड्राप इन ओसियन (एनजीओ) द्वारा उठाया जाएगा।
उप महापौर योगेश वर्मा ने इस एनजीओ द्वारा निगम के कई विद्यालयों में “मुस्कान कक्षा” की शुरुआत कराई है। उप महापौर योगेश वर्मा ने आज अपने वार्ड में निगम के तीन विद्यालयों में “मुस्कान कक्षा” का उदघाटन किया । इस अवसर पर ड्राप इन ओसियन के प्रधान अध्यक्ष विनोद भी उपस्थित थे।
योगेश वर्मा ने इस एनजीओ द्वारा किये गए कार्यो की प्रशंसा की। उन्होंने कहा की सरकार के साथ जनता की भागीदारी अवश्य है। योगेश वर्मा ने इस अवसर पर इच्छा जताई कि ये एनजीओ निगम के ओर स्कूलों में भी मुस्कान कक्ष का आयोजन करें । इस अवसर पर बच्चों को टोपियां व जुराबें भी बांटी गई।

Translate »