स्थानीय

सबकी पीड़ा दूर करने वाली नर्सेस खुद परेशान हैं : मनोज तिवारी

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी से आज युनाईटेड नर्सस एसोसिएशन का एक समूह अपनी मांगों को लेकर मिला। इस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रिन्स जोसेफ ने बताया कि आज उन्होनें दिल्ली के निजी अस्पतालों में काम करने वाली सैकड़ो नर्सस के साथ राजघाट से लेकर दिल्ली सचिवालय तक केजरीवाल सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का उद्देश्य दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में मिलने वाले वेतन के समान वेतन निजी अस्पतालों में काम करने वाली नर्सस को भी मिले।
युनाईटेड नर्सस एसोसिएशन के लोगों से बातचीत करने के बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने उन्हें आश्वसन देते हुये कहा कि दिल्ली के निजी अस्पतालों में काम करने वाली सभी नर्सस समान वेतन की मांग कर रही है। इनकी मांग है कि जो वेतन दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दिया जा रहा है वहीं वेतन इनको भी दिया जाये। अपनी मांगों को लेकर आज सैकड़ों की संख्या में नर्सस ने राजघाट से दिल्ली सचिवालय तक मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया है। सबकी पीड़ा दूर करने वाली नर्सस खुद परेशान हैं और दिल्ली की सत्ता में बैठी सरकार अत्याचार कर रही है। इनकी मांगों को लेकर दिल्ली सरकार गम्भीर नहीं है। दिल्ली भाजपा युनाईटेड नर्सस एसोसिएशन की सभी नर्सों के दुख में इनके साथ खड़ी है।
युनाईटेड नर्सस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रिन्स जोसेफ ने बताया कि 2016 में ही सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्णय में कहा था कि 200 बेड से ऊपर के अस्पताल में कार्यरत नर्स को दिल्ली सरकार के अस्पतालों में काम करने वाली नर्स के बराबर वेतन सरकार को देना चाहिए। 50 बेड से कम वाले अस्पताल में काम करने वाली नर्सों को मिनिमम 20 हजार रूपया सरकार दे। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इनकों यह समान वेतन देने का वादा तो किया, लेकिन अब पूरा करने के वक्त स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन हम लोगों को चक्कर कटवा रहे है। एक नवम्बर से हम सत्याग्रह पर बैठे है, लेकिन दिल्ली सरकार हमारी मांग को लेकर गम्भीरता नहीं दिखा रही है।

Translate »