तिलक राज कटारिया ने शालीमार बाग में विकास कार्यो का उद्घाटन किया
sites de relacionamento fortaleza foggily नई दिल्ली। तिलकराज कटारिया नेता सदन उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने केशव पुरम जोन के अंतर्गत वार्ड नं 62 एन, शालीमार बाग में दो विकास कार्यो का उद्घाटन किया। इस अवसर पर निगम के अभियंता, उद्यान विभाग के अधिकारियों, संबंधित वार्ड के आर.डब्ल्यु.ए के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थें।
नेता सदन कटारिया ने पहला उदघाटन वार्ड 62 के बी.एफ ब्लाॅक स्थित पार्क में फुटपाथ (Path Way) के निर्माण कार्य का किया जिसकी लागत राशि 5 लाख रूपये है। दूसरा उद्घाटन वार्ड 62 के बी.एफ.एच ब्लाॅक के दो पार्काे में फुटपाथ (Path Way) के निर्माण कार्य का किया जिसकी लागत राशि 9 लाख रूपये है।
बड़ी संख्या में आये स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुये कटारिया ने कहा है कि निगम अपने पार्को की हरियाली, सौंदर्यकरण एवं पार्को में जनता को सहूलियत देने में विशेष ध्यान दे रहा है।