Apni Dilli http://apnidilli.com Hindi News Paper Sat, 20 Apr 2024 13:39:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 http://apnidilli.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-logo-1-32x32.jpg Apni Dilli http://apnidilli.com 32 32 मोटरसाईकिल चोरी करने के 02 आरोपी गिरफ्तार http://apnidilli.com/23232/ Sat, 20 Apr 2024 13:39:34 +0000 http://apnidilli.com/?p=23232 कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता)। जिला कुरुक्षेत्र पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना सदर थानेसर  की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में संदीप कुमार पुत्र देवराज व विनोद कुमार पुत्र शमशेर सिंह वासीयान सुभाष नगर पटियाला पंजाब को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

  जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 13 अप्रैल 2024 को थाना सदर थानेसर में दी अपनी शिकायत में अनिल कुमार पुत्र सतबीर सिंह वासी सैक्टर-2 ने बताया कि दिनांक 11 अप्रैल 2024 को वह निजी काम से अपनी मोटरसाईकिल पर पीपली गया था। वह अपनी मोटरसाईकिल को खेड़े वाली गली पीपली मे खड़ी करके अपने दोस्त के ऑफिस में चला गया था। थोड़ी देर बाद उसको उसकी मोटरसाईकिल वहां पर नही मिली । जिसको कोई नामपता नामालूम चोर उनकी मोटरसाईकिल को चोरी करके ले गया । जिसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके सैक्टर-4 चौंकी के सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार को दी गई।

दिनांक 18 अप्रैल 2024 को थाना सदर थानेसर के अंतर्गत सैक्टर-4 चौंकी के सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी संदीप कुमार पुत्र देवराज व विनोद कुमार पुत्र शमशेर सिंह वासीयान सुभाष नगर पटियाला पंजाब को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से चोरीशुदा मोटरसाईकिल की उतारी गई नंबर प्लेट व शीशे बरामद किये गए। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से आरोपियों को 01 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया ।    

]]>
गैर इरादतन हत्या मामले का आरोपी गिरफ्तार http://apnidilli.com/23228/ Sat, 20 Apr 2024 13:36:44 +0000 http://apnidilli.com/?p=23228

कुरूक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। जिला पुलिस ने गैर इरादतन हत्या मामले में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने गैर इरादतन हत्या करने के आरोपी शुभम पुत्र माया राम वासी सौदागर मौहल्ला थानेसर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 15 अप्रैल 2024 को पुलिस को सूचना मिली थी कि सैक्टर-17 में रेहड़ी मार्किट के पास कपड़े में लिपटी एक नाश मिली है। सूचना पर पुलिस टीम व पुलिस अधिकारी मौका पर पहुंचे । पुलिस ने मौका पर पहुंचकर जांच की तथा परिवारजनों को सूचित किया । परिजनों के सहयोग से नाश को एलएनजेपी हस्पताल कुरूक्षेत्र पहुंचाया जहां पर डाक्टरों ने चैक करने पर मृत घोषित कर दिया। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले किया गया। मृतक के भाई सुरेन्द्र पुत्र नरसिंह वासी सुन्दरपुर की शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में धारा 302 आईपीसी व एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच डीएसपी मुख्यालय श्री अशोक कुमार को दी गई । डीएसपी मुख्यालय श्री अशोक कुमार की टीम द्वारा मामले की जांच तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में धारा 302 व एससीएसटी एक्ट हटाई गई और धारा 304/201 जोड़ी गई । बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई।

दिनांक 18 अप्रैल 2024 को आगामी जांच के दौरान अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुधीर कुमार की टीम ने गैर इरादतन हत्या मामले के आरोपी शुभम पुत्र माया राम वासी सौदागर मौहल्ला थानेसर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से आरोपी को 01 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

]]>
शस्त्र लाइसेंस धारक अपने हथियार समय पर जमा करवाएं: एस एस भोरिया http://apnidilli.com/23225/ Sat, 20 Apr 2024 13:33:20 +0000 http://apnidilli.com/?p=23225 कुरुक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। लोकसभा चुनावो के मद्देनजर कुरुक्षेत्र पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी जारी करते हुए अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने कहा कि शस्त्र लाइसेंस धारक अपने लाइसेंसी हथियार समय से नजदीकी पुलिस थाना या प्राधिकृत शस्त्र डीलरों के पास जमा करवायें ।

यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनावो की घोषणा कर दी गई है। चुनाव की घोषणा के साथ जिला कुरुक्षेत्र में आचार संहिता भी लागू हो गई है।  पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भय मुक्त वातावरण में संपन्न करवाने के उद्देश्य से लाइसेंस धारक अपना हथियार बिना किसी देरी के अपने नजदीकी थाना में या प्राधिकृत शस्त्र डीलरों के पास जमा कराएं । पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि आपके क्षेत्र में जिन लोगों के पास लाईसेंसी हथियार है उन सभी के हथियारों को चुनाव से पहले संबंधित पुलिस थाने या गनहाउस में जमा करवाना सुनिश्चित करें । उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति थाना के अलावा प्राधिकृत शस्त्र डीलरों के पास अपने हथियार जमा करवा सकता है परंतु हथियार जमा करवाने की रसीद को संबधी थाने में दिखाना अनिवार्य है। चुनाव के दौरान किसी के पास भी कोई हथियार नहीं होना चाहिए। जो लोग अपने लाइसेंसी शस्त्र जमा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ धारा-188 की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी तथा उनके शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण रोककर, लाइसेंस की कैंसलेशन की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि शस्त्र लाइसेंस धारक अपने लाइसेंसी हथियार नजदीकी पुलिस थाना या प्राधिकृत शस्त्र डीलरों के पास जमा करवायें तथा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ।

]]>
स्वापक औषधी एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत आते है प्रतिबंधित नशे http://apnidilli.com/23222/ Sat, 20 Apr 2024 13:29:36 +0000 http://apnidilli.com/?p=23222 फरीदाबाद। नशा मुक्त होगा हरियाणा अरे मिलकर सारे जोर लगाना। ये शब्द हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए कहे। वे आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7 फरीदाबाद में पहुंचे हुए थे। प्राचार्या सीमा गौतम की उपस्थिति में विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओ पी सिंह साहब के आदेशानुसार नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। ब्यूरो की पुलिस अधीक्षक पंखुड़ी कुमार के मार्गदर्शन में नशा मुक्त हरियाणा अभियान चलाए गए हैं। ब्यूरो के जागरुकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने प्रतिबंधित नशे की रोकथाम बारे विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि स्वापक औषधी एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के अंतर्गत नशीले पदार्थों का सेवन क्रय विक्रय तस्करी उत्पादन परिवहन आदि पूर्ण रूप से निषेध है। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से परिचित कराते हुए कहा कि यदि ये मनुष्य के उपभोग के लिए अच्छे होते तो सरकार इन्हें बिक्री के लिए खुला छोड़ देती। नशा मुक्त हो भारत मेरा ऐसी सोच बनानी है, नशे में ग्रस्त हो चुकी युवा पीढ़ी मिलकर सबको बचानी है। है सच्चाई नशा बुराई यह बात जन जन तक पहुंचानी है। कविता के माध्यम से नशा मुक्त अभियान का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने बड़ी रूचि के साथ इस कार्यक्रम में सहभागिता की। विद्यार्थियों ने कहा कि वे इस अभियान में सहयोग करेंगे। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कोंगट्रोल ब्यूरो की यह पहल है जिसमे सीधे विद्यार्थियों और नागरिकों को नशे के विरुद्ध कार्यक्रमों में जोड़कर नशा मुक्त हरियाणा अभियान को सार्थक किया जा रहा है। ब्यूरो के जागरूकता प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस प्रयास से जुड़ सकता है। उन्होंने कहा कि ब्यूरो का हेल्पलाइन 9050891508 पर है। अंत में शपथ ग्रहण करवाई गई। उन्होंने अपना निजी नंबर भी विद्यार्थियों की सुविधा के लिए साझा करते हुए कहा कि पुलिस जनता की सेवा सुरक्षा और सहयोग के लिए है।

]]>
Apni Dilli Newspaper 21 To 27 April 2024 http://apnidilli.com/23219/ Sat, 20 Apr 2024 13:22:56 +0000 http://apnidilli.com/?p=23219 ]]> अवैध असला सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार http://apnidilli.com/23191/ Sat, 13 Apr 2024 12:06:39 +0000 http://apnidilli.com/?p=23191 कुरुक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। जिला पुलिस ने अवैध असला सप्लाई करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने अवैध असला सप्लाई करने के आरोप में संदीप कुमार पुत्र राजेश कुमार वासी बीबीपुर शाहबाद कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

    जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 04 अप्रैल 2024 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 के सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार की टीम अनाज मंडी शाहबाद के पास मौजूद थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अनांज मंडी के पास से पंकज कुमार उर्फ़ पंकू पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासी सैक्टर-1 शाहबाद को काबू किया था। आरोपी पंकज कुमार के कब्जा से एक देसी कट्टा व एक जिन्दा रौंद बरामद किया था । आरोपी के खिलाफ थाना शाहबाद में असला अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके अपराध अन्वेषण शाखा-1 के हवलदार प्रवेश कुमार ने पंकज कुमार उर्फ़ पंकू को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। 

दिनांक 12 अप्रैल 2024 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी के मार्गनिर्देश में हैड कांस्टेबल गिरवर शर्मा की टीम ने अवैध असला सप्लाई करने के आरोप में संदीप कुमार पुत्र राजेश कुमार वासी बीबीपुर शाहबाद कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश कारागार भेज दिया ।

]]>
धोखाधड़ी मामले का भगौडा आरोपी गिरफ्तार http://apnidilli.com/23188/ Sat, 13 Apr 2024 12:03:59 +0000 http://apnidilli.com/?p=23188 कुरुक्षेत्र  (हितेश सचदेवा)। जिला पुलिस ने धोखाधड़ी मामले के भगौडे आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना कृष्णा गेट के अंतर्गत सुभाष मंडी चौंकी की टीम ने धोखाधड़ी मामले के भगौडे आरोपी विनोद कुमार पुत्र ज्ञान चन्द वासी शंकर कॉलोनी पीपली कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।        

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विनोद कुमार पुत्र ज्ञान चन्द वासी शंकर कॉलोनी पीपली कुरुक्षेत्र को वर्ष 2019 में थाना शहर थानेसर में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में अदालत श्री जतिन गर्ग सीजेएम कुरुक्षेत्र की अदालत ने दिनांक 16 मार्च 2024 को भगौङा आरोपी घोषित किया था। दिनांक 13 अप्रैल 2024 को थाना कृष्णा गेट के अंतर्गत सुभाष मंडी चौंकी प्रभारी पीएसआई मलकीत सिंह, सहायक उप निरीक्षक हरजीत सिंह व हवलदार अजय कुमार की टीम ने आरोपी विनोद कुमार पुत्र ज्ञान चन्द वासी शंकर कॉलोनी पीपली कुरुक्षेत्र की तलाश करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।

]]>
नशीला पदार्थ सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार http://apnidilli.com/23185/ Sat, 13 Apr 2024 12:00:47 +0000 http://apnidilli.com/?p=23185 कुरुक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक सैल पुलिस ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोप में रणधीर सिंह उर्फ़ धीरा पुत्र कश्मीर सिंह वासी नई बस्ती गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ यूपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 04 अप्रैल 2024 को एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्गनिर्देश में सहायक उप निरीक्षक संजीव कुमार की टीम एनएच-152 डी ईस्माईलाबाद कट पर मौजूद थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच-152 पर जलबेहडा के पास नाकाबंदी करके कार नंबर एचआर-29-एसी-3926 को काबू किया था । कार सवार की पहचान जसविन्द्र सिंह पुत्र हरजिन्द्र सिंह वासी नैंसी जिला कुरुक्षेत्र के रूप में हुई । राजपत्रित अधिकारी नायब तहसीलदार दलजीत सिंह के सामने पुलिस द्वारा आरोपी तथा उसकी कार की तलाशी लेने पर उसके कब्ज़ा से 53 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ था। आरोपी के विरुद्ध थाना ईस्माईलाबाद में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उप निरीक्षक जय किशन ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था । आरोपी की कार को कब्ज़ा में लिया गया था। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 08 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। मामले में आगामी तफ्तीश करते हुए एंटी नारकोटिक सैल के उप निरीक्षक जय किशन ने नशीला पदार्थ मंगवाने के आरोपी दीपक उर्फ़ दीपू पुत्र सुरेन्द्र सिंह वासी टबरा जिला कुरुक्षेत्र को भी गिरफ्तार कर लिया था ।दिनांक 12 अप्रैल 2024 को एंटी नारकोटिक सैल पुलिस ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोप में रणधीर सिंह उर्फ़ धीरा पुत्र कश्मीर सिंह वासी नई बस्ती गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ यूपी को गिरफ्तार लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश कारागार भेज दिया ।

]]>
अलग-अलग मामलों में छीनाझपटी के 07 के आरोपी गिरफ्तार  http://apnidilli.com/23182/ Sat, 13 Apr 2024 11:57:51 +0000 http://apnidilli.com/?p=23182 कुरुक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। जिला पुलिस ने अलग-अलग मामले छीनाझपटी करने के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने छीनाझपटी करने के आरोप में अभिषेक उर्फ़ अभि पुत्र रमेश कुमार वासी सांगी जिला रोहतक, राहुल उर्फ़ चीकू पुत्र राजू यादव वासी सन्यास कालोनी उमरी जिला कुरुक्षेत्र, शिवा पुत्र सुरेश कुमार उर्फ़ रौंकी वासी रतगल कुरुक्षेत्र व अपराध अन्वेषण शाखा-1 की दूसरी टीम ने सन्नी उर्फ़ टोपी पुत्र विनोद कुमार वासी हाउसिंग बोर्ड सैक्टर-7 कुरुक्षेत्र, रोहित पुत्र हरिराम वासी ग्रीन सिटी सैक्टर-9 कुरुक्षेत्र, रोनित उर्फ़ नोनू पुत्र सुरेन्द्र कल्याण वासी हाउसिंग बोर्ड सैक्टर-7 कुरुक्षेत्र व मोनू पुत्र छुन्नू वासी सुन्दरपुर कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

 जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि दिनांक 12 अप्रैल 2024 को थाना शहर थानेसर में दी अपनी शिकायत में नवाब सिंह पुत्र ऋषिपाल वासी कमन पुर जिला कानपुर यूपी हाल वासी कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह सुबह करीब 3-30 बजे अपने भाई लोकेश के साथ मोटरसाईकिल पर सवार होकर सब्जी मंडी के लिए निकला था। पलवल चौंक के पास पीछे से एक मोटरसाईकिल पर 03 लडके आए और उनको रोककर उनसे पर्स व मोबाइल फोन छीनकर भाग गए । पर्स में जिसमे करीब 5 हज़ार रुपये और आधार कार्ड था । जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच हैड कांस्टेबल दीपक कुमार को सौंपी गई । बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई ।

एक अन्य मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि दिनांक 12 अप्रैल 2024 को थाना सदर थानेसर में दी अपनी शिकायत में संदीप पुत्र ननकु वासी ओरास जिला उन्नाव यूपी हाल वासी कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह सुबह करीब 3-30 बजे अपने मामा के लडके सुधीर के साथ पीपली बस स्टैंड जा रहा था । जब वो हुडा दफ्तर के पास जिंदल चौंक पर पहुंचे तो पीछे से एक मोटरसाईकिल पर 02 लडके आए और उनको रोककर उनसे पर्स व मोबाईल फोन छीनकर भाग गए । पर्स मे करीब 3 हज़ार रुपये और व जरूरी कागजात थे । जिसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच हैड कांस्टेबल रामेश्वर पाल को सौंपी गई । बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई ।

 दिनांक 12 अप्रैल 2024 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी के मार्गनिर्देश में उप निरीक्षक गुलाब सिंह, शरनजीत सिंह की टीम ने छीनाझपटी करने के आरोप में अभिषेक उर्फ़ अभि पुत्र रमेश कुमार वासी सांगी जिला रोहतक, राहुल उर्फ़ चीकू पुत्र राजू यादव वासी सन्यास कालोनी उमरी जिला कुरुक्षेत्र, शिव पुत्र सुरेश कुमार उर्फ़ रौंकी वासी रतगल जिला कुरुक्षेत्र, सन्नी उर्फ़ टोपी पुत्र विनोद कुमार वासी होउसगिंग बोर्ड सैक्टर-7 कुरुक्षेत्र, रोहित पुत्र हरिराम वासी ग्रीन सिटी सैक्टर-9 कुरुक्षेत्र, रोनित उर्फ़ नोनू पुत्र सुरेन्द्र कल्याण वासी होउसगिंग बोर्ड सैक्टर-7 कुरुक्षेत्र व मोनू पुत्र छुन्नू वासी सुन्दरपुर जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से वारदात में प्रयोग की 03 मोटरसाइकिल, छीने गए 5 हज़ार रूपये, मोबाईल फोन व पर्स बरामद किये गये। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश कारागार भेज दिया ।

]]>
Apni Dilli 14 To 20 April 2024 http://apnidilli.com/23179/ Sat, 13 Apr 2024 11:53:39 +0000 http://apnidilli.com/?p=23179 ]]>