वार्ड नं 63 एन, शालीमार बाग नॉर्थ में ओपन जिम एवं बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन
नई दिल्ली। तिलकराज कटारिया नेता सदन उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने केशव पुरम जोन के अंतर्गत वार्ड नं 63 एन, शालीमार बाग नॉर्थ में काफी समय से निवासियों द्वारा उनके क्षेत्र में ओपन जिम एवं बैडमिंटन कोर्ट उपलब्ध कराने के लिए मांग की जा रही थी। निवासियों की मांग तथा ओपन जिम और बैडमिंटन खेल की सुविधा दोनों ऐसे है जिनसे की मनुष्य सुस्त.दुरूस्त रह सकता है। आज की परिस्थितियां ऐसी हो गई है कि व्यक्ति और सब कार्यों के लिए समय निकाल लेता है परंतु अपने शरीर को फिट रखने के लिए एक कारण खेल की सुविधाओं की सुलभता न होना है।
बी.डी. ब्लॉक के पार्क तथा ए.एन ब्लॉक के पार्क सैन्ट्रली लोकेटड होने के कारण यहां के निवासियों ने इच्छा प्रकट की थी इन पार्कों में बैडमिन्टन कोर्ट बनाना निवासियों कि सुविधा की दृष्टि से अच्छा रहेगा। इसी कारण इन दोनों पार्कों में बैडमिन्टन कोर्ट का उद्घाटन क्षेत्र के खेल प्रेमी विशेषकर युवा और युवतियों की बड़ी संख्या के सामने किया गया है।
ओपन जिमए आज के समय में युवा पीढ़ी तथा मध्य आयु वर्ग के व्यक्ति अपने शारीरिक सौष्ठव पर अधिक ध्यान देती है, के लिए आवश्यक हो गया। ब्लॉक बी.जे. तथा ब्लॉक ए.ई. के पार्क में को ही डॉ. हर्षवर्धन, माननीय कैबिनेट मंत्री, भारत सरकार के सासंद फण्ड से 16 लाख रू की अनुमानित लागत से ओपन जिम का उद्घाटन नेता सदन, उ.दि.न.निगम द्वारा किया गया। ओपन जिम के उद्घाटन के समय दोनों पार्को में युवा पीढ़ी तथा निवासी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थें।
कटारिया ने बैडमिंटन कोर्टो और दोनों ओपन जिम के शिलान्यास उद्घाटन के समय उपस्थित व्यक्तियों को आश्वासन दिया कि वह क्षेत्र में स्वस्थ तथा आत्म रक्षा में समर्थ पीढी देखना चाहते है और इसके लिए हमेशा पर्यत्न करते रहेंगे।