नेशनल अकाली दल विभिन्न विभागों की घोषणा करेगा : परमजीत सिंह पम्मा
नई दिल्ली। नेशनल अकाली दल (संस्कृति सेल) दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष मल्टीनेशनल नृत्य कला में निपुण पंडित हेमंत गुरु जी को दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने नियुक्त किया।
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि हमारा मकसद है कि जगह-जगह बच्चों को कल्चर से जोड़ा जाए और जो बच्चे किसी इंस्टीट्यूट में पैसे खर्च नहीं कर सकते उनके लिए हम जगह-जगह जाकर चाहे वो झुग्गी झोपड़ी क्यों ना हो उनको कल्चर संगीत प्रोग्राम समूह के साथ जोड़ेंगे। इसीलिए नेशनल अकाली दल विभिन्न विभाग अपने नियुक्त किए जा रहा है क्योंकि कई ऐसे बच्चे हैं जो अपने सपनों को साकार नहीं कर पाते और वह गलत राह पर चले जाते हैं।
परमजीत सिंह पम्मा ने कहा ऑनलाइन में जैसे पब्जी बच्चों का भविष्य खराब कर रही है इसीलिए हमें चाहिए कि उनको इनको कल्चर संगीत व खेलों से जोड़ें।
इस अवसर पर सचिव जसविंदर सिंह सभरवाल, परविंदर सिंह सभरवाल, महिला विंग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रश्मीत कौर बिंद्रा, इंद्रजीत सिंह अष्ट, परमजीत कौर संधू, माया इंदौरा, गीता अरोड़ा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
रश्मीत कौर बिंद्रा ने बताया पंडित हेमंत गुरु जी एक ऐसी शख्सियत है जिसने सुरीत इवेंट्स फाउंडेशन ट्रस्ट से नेशनल अन्नपूर्णा अवार्ड के साथ-साथ नेशनल एंड इंटरनेशनल अवॉड्र्स, गोल्डन अचीवमेंट अवॉड्र्स, एनसीसी वर्किंग आर्ट एंड कल्चर, पिथौरागढ़ उत्तराखंड, बेस्ट गुरु अवार्ड, ऑल इंडिया स्टेट कल्चर शो, अब्रॉड इंटरनेशनल परफॉर्मिंग अवॉर्ड, टूर एंड ट्रैवल टूरिज्म डिपार्टमेंट ऑल इंडिया अवार्ड, एशिया विनर ऑफ इंटरनेशनल अवॉर्डए हासिल कर अपना एक मुकाम बनाया। पंडित हेमंत गुरु महाराज 12 एनजीओ में वर्किंग के साथ-साथ सोशल वर्कर, कल्चर प्रोग्राम, डिसएबल आर्टिस्ट, मोटिवेशनल काउंसलर, म्यूजिक एंड डांस एकेडमी, फैशन एंड ग्रूमिंग अकैडमी मैं भी परिपूर्ण है। नेशनल अकाली दल संस्कृति सेल में उन्हें एक और खिताब से नवाजा गया।