स्वास्थ्य

युवाशक्ति मॉडल स्कूल, सैक्टर-3, रोहिणी में विदाई समारोह का आयोजन

नई दिल्ली। युवाशक्ति मॉडल स्कूल, सैक्टर-3, रोहिणी के विशाल परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम माँ शारदा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित तथा मंत्रोच्चारण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक विजय शर्मा, एम.एल.एस. सिग्नस हॉस्पिटल के निदेशक अनिल शर्मा, विद्यालय प्रबंधक निदेशक कार्तिक शर्मा, टैगोर बावरी, प्रधानाचार्य हरिन्द्र कुमार, मुख्याध्यापक ललित विक्रम शीतल, विश्वबंधु शास्त्री आदि गणमान्य उपस्थित थे। विद्यालय अध्यापिका श्रीमती आरती गर्ग तथा श्रुति खंडेलवाल ने निर्णायक पद की शोभा बढ़ाई। कक्षा द्वादश के अध्यापक-अध्यापिकाओं ने छात्रों को तिलक करके उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगल कामना करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। कक्षा एकादश की छात्राओं ने भावपूर्ण तृत्य तथा गीता आदि की प्रस्तुति दी। द्वादश कक्षा के छात्रों द्वारा रैंप वॉक किया गया, इसमें से चयनित छात्रों ने दिए गए विषयों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया।
कक्षा द्वादश के छात्र आर्यन राजपूत को ‘श्री युवाशक्ति’ और नंदिनी को ‘सुश्री युवाशक्ति’ घोषित किया गया। द्वादश कक्षा के छात्रों को उनके स्वभावानुसार उपनामों से अलंकृत किया गया। कक्षा द्वादश के छात्रा-प्रमुख धवल जोशी तथा छात्रा-प्रमुख मेघा उबास द्वारा विद्यालय से संबंधित अपने अनुभव प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर द्वादश कक्षा के सभी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए छात्रों को शुभकामना तथा जीवन में निरंतर आगे बढ़ते हुए लक्ष्य प्राप्ति की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम में कक्षा एकादश के छात्र वंश वर्मा तथा छात्रा भूमिका ने सफल मंच संचालन किया। प्रीतिभोज के साथ हर्षोल्लास के वातावरण में विदाई समारोह का समापन हुआ।

Translate »