नरेला जोन वार्ड कमेटी की मीटिंग संपन्न
नई दिल्ली। नरेला जोन वार्ड कमेटी की मीटिंग नरेला जोन निगम कार्यालय मैं संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता नरेला जोन के चेयरमैन सुनीत चौहान ने की इस मौके पर सभी निगम पार्षद एवं सभी निगम अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी को लेकर निगम पार्षद व पूर्व नेता सदन जयेंद्र डबास और वार्ड 30 के निगम पार्षद ब्रहम प्रकाश ने प्रमुख रूप से उठाई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक कोरोना वायरस जैसी बीमारी सामान्य नहीं हो जाता है। तब तक मीट की लीगल ओर इलीगल सभी दुकाने बंद की जाए। क्योंकि मीट की दुकानें आमतौर पर खुले में चल रही हैं। जिसके कारण इस बीमारी को फैलने का अंदेशा है जयेंद्र डबास ने कहा कि निगम के द्वारा प्रत्येक वार्ड में निगम पार्षद निगम व डॉक्टरों के साथ मिलकर जागरूकता के कार्यक्रम करें और जनता को इसके प्रति जागरूक करें। ताकि इस बीमारी से बचा जा सकता। उन्होंने मुंडका अंडरपास की दयनीय स्थिति के बारे में डीसी नरेला को अवगत कराया और उसको तुरंत रिपेयर कराने की मांग की। उन्होंने मुंडका से कराला t-point तक के रास्ते को भी अविलंब मरम्मत कराने की मांग की। उन्होंने सुलतानपुर डबास से मदनपुर डबास और घेवरा तक बाढ़ नियंत्रण विभाग की माइनर ड्रेन को भी तुरंत साफ करवाने की मांग की। उन्होंने कहा उनके वार्ड में रामा विहार, हरिजन बस्ती, मजरी, शिव विहार,, और घेवरा गांव से जो (पी डब्ल्यू डी) का नाला जाता है वह ओवर फ्लो हो चुका है। पीडब्ल्यूडी इस नाले को अविलंब साफ करें जिससे कि इसका कॉलोनियों के अंदर पानी ना घुसे। एक दिन की बरसात ने ही पीडब्ल्यूडी के नालों की पोल खोल दी। श्री डबास ने अपने वार्ड के रानीखेड़ा पार्क के टरेक् के मरम्मत कराने, घेवरा गांव मे स्कूल की खाली पड़ी जगह पर सामुदायिक भवन बनवाने, घेवरा गांव की निकासी को ठीक कराने और ढलाव घरों से कूड़ा प्रतिदिन उठाने की मांग की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया। इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी और इसके लिए एक अलग से डीसी नरेला श्री मिलन जी चेयरमैन श्री चौहान और निगम के अधिकारियों के साथ 11 /3 /2020 को अलग से मीटिंग बुलाने की का आश्वासन दिया।