स्थानीय

सावधानी और जागरूकता से कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है : महापौर

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के महापौर अवतार सिंह ने कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु अरुणा नगर, मजनू का टीला क्षेत्र में नागरिकों को मास्क बांटे व क्षेत्र में संक्रमण रोधी दवा सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिडकाव किया। इस के साथ ही महापौर ने कश्मीरी गेट स्थित ऑटो पाट्र्स मार्केट में ऑटोमोटिव पाट्र्स मर्चेंट एसोसिएशन के सौजन्य से हजारों की संख्या में मास्क और हैंड सैनिटाइजर बांटे और कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम अपने अधिकार क्षेत्र में नागरिकों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम हर क्षेत्र में जा.जा कर नागरिकों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रही है ताकि हम सब मिल कर इस बीमारी को हरा सके। इसके अतिरिक्त महापौर ने बताया कि सिविल लाईंस थाने से लेकर यमुना नदी तक लगभग 3.5 किलोमीटर लंबे नाले को भी निगम द्वारा साफ किया जा रहा है, जिसके बाद इस नाले में मच्छर रोधी दवा का छिड़काव किया जाएगा।

Translate »