स्थानीय

उबर कैब्स पहुंचाएंगी लोगों को अस्पताल

नई दिल्ली। किसी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी की वजह से अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिल रही, तो यह काम उबर करेगी। इस ऐप बेस्ड टैक्सी कंपनी ने दिल्ली सरकार के साथ मिलकर लोगों को अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाई है।

कोरोनाः किनकी जांच की जाए और क्या है तरीका
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, उबर ने दिल्ली सरकार को 200 टैक्सी दी हैं, जो 12 घंटे की शिफ्ट करेंगी। यह सर्विस 3 मई तक रहेगी। हालांकि इन टैक्सी में कोरोना के मरीजों को नहीं, बल्कि नॉन कोविड और नॉन क्रिटिकल मरीजों को ही अस्पताल ले जाया जाएगा।

कोरोना: कम न पड़ जाएं जरूरी दवाएं, बनी लिस्‍ट

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, इन टैक्सियों को कैट्स के साथ मिलकर ही चलाया जाएगा और 102 नंबर पर ही कॉल करनी होगी। कैट्स के कंट्रोल रूम से ही इन टैक्सियों को ड्यूटी दी जाएगी। यह फैसला एंबुलेंस की कमी को देखते हुए लिया गया है। बीते कुछ समय से लोगों की यह शिकायतें भी आ रही थीं कि उन्हें अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिल रही। (साभार : नवभारत टाइम्स)

Translate »