आर्टिस्ट की सहायता के लिए सरकार पैकेज का ऐलान करें : दलजीत कौर
नई दिल्ली। कोरोना वायरस से पूरे देश में कहर मचा हुआ है इसको देखते हुए पूरे देश में करीब डेढ़ महीने से लॉकडाउन चल रहा है लोगों के पास किसी तरह का कोई काम नहीं है इसको देखते हुए प्रसिद्ध कलाकार, आईवा (IAWA) की निर्देशक व नेशनल अकाली दल की राष्ट्रीय सचिव दलजीत कौर ने सैकड़ों जूनियर कलाकारों की सहायता के लिए आगे आई और उनकी आर्थिक मदद की
दलजीत कौर ने बताया कि इस समय जूनियर कलाकार देशभर में बड़ी मुश्किल से अपना गुजारा कर पा रहे हैं ना तो उनके पास कोई काम है ना ही उनकी मदद के लिए कोई आगे आया इसलिए उन्हें अपना दिन प्रतिदिन घर चलाना भी बड़ा मुश्किल हो रहा है
दलजीत कौर ने केंद्र सरकार सहित अन्य राज्य की सरकारों से अपील की है कि वह इन कलाकारों की सहायता के लिए एक पैकेज की घोषणा करें जिसमें कलाकारों के साथ-साथ गीतकार संगीतकार, कैमरामैन,लाइटमैन सहित फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े काफी ऐसे लोग हैं जो आज मुश्किल की घड़ी में है
दलजीत कौर ने बताया सोशल डिस्टेनसिंग का संज्ञान लेकर अपने मित्रों एवं आईवा के सदस्यों की मदद से कलाकारों की सहायता कर चुकी हैं कई सारे सीनियर आर्टिस्ट हैं जो किसी भी एसोसिएशन के सदस्य नहीं है सिंटा (CINTAA) एसोसिएशन सिर्फ अपने सदस्यों की मदद कर रही है, और जो उनके सदस्य नहीं हैं, उनकी कोई भी आर्थिक सहायता नही हो रही है। ये वे कलाकार हैं जो एक दिन में दो आर्टिस्ट की भूमिका निभाते हैं।
दलजीत कौर ने बताया कि उनको काफी लोगों के मैसेज आ रहे हैं जो मदद के लिए उनसे अपील कर रहे हैं जिसको देखते हुए उन्होंने कई अपने साथियों से आगे बढ़कर सहता करने की अपील की और उन लोगों की मदद से हम कुछ कलाकारों की मदद कर पाए हैं। मगर अब भी काफी ऐसे कलाकार हैं जिनको सहता की जरूरत है कुछ आर्टिस्टों को मेडिकल सहायता की भी आवश्यकता थी, क्योंकी उन्हें उनकी पेमेंट ९० दिन पश्चात ही मिलती है, और अभी तो लॉक डाउन का बहाना भी है, इसलिए उनकी पेमेंट रुकी हुई है, इन लोगों में स्पॉटबॉय, जूनियर आर्टिस्ट जैसे लोगो की मुश्किलें काफी बढ़ गयी है।