स्थानीय

महापौर ने दवा का छिडकाव किया व भोजन का वितरण किया

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के महापौर अवतार सिंह नें कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु मजनू का टीला क्षेत्र में संक्रमण रोधी दवा का छिडकाव किया। महापौर ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी कोरोना वायरस जैसी वैश्विक स्वास्थ्य आपदा की रोकथाम के लिए दिन-रात कार्य कर रहे है। महापौर ने दिल्ली के नागरिकों से भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों का पालन करने और अपने फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील की।
इस के साथ ही महापौर ने कश्मीरी गेट में गरीब व बेसहारा लोगों को भोजन वितरित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न इस संकट की घड़ी में हमें जरूरतमंदो को हर प्रकार की सहायता पहुचानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस दौर में कई परिवारों के सामने रोजी- रोटी का संकट खड़ा हो गया है और इस संकट के दौर में हम सब को मिल कर इन की मदद करनी चाहिए।

Translate »