स्थानीय

दिल्ली में 349 नए मरीज आए सामने, 69 हुए डिस्चार्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 4898 हुई

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार सामने आ रही है। सोमवार को 349 नए मरीज मिले हैं। जबकि 69 मरीजों को डिस्चॉर्ज किया जा चुका है। दिल्ली में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4898 हो चुकी है। जबकि 1431 मरीज डिस्चॉर्ज हो चुके हैं। कोरोना वायरस से दिल्ली में 64 लोगों की मौत हो चुकी है। 
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 438 कोरोना संक्रमित मरीज ऐसे हैं जिन्हें उनके घरों में ही आइसोलेशन में रखा है। इन मरीजों में पहली स्टेज का संक्रमण देखने को मिला है। राजधानी में अब तक 64,108 कोविड जांच हो चुकी हैं। वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर अब 90 हो चुकी है। इन कंटेनमेंट जोन में 5.48 लाख लोग रहते हैं। दिल्ली के अलग अलग अस्पतालों में 1096 मरीज भर्ती हैं जिनमें से 86 मरीज गंभीर हालत में हैं। 
राजधानी दिल्ली में सोमवार को 3862 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक एक दिन में सबसे ज्यादा सैंपल भेजे गए हैं। इसके अलावा दिल्ली में प्रति 10 लाख लोगों की आबादी में 229 कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। जबकि प्रत्येक 100 संक्रमित मरीजों में से 30 डिस्चॉर्ज होकर घर जा रहे हैं। 100 संक्रमित मरीजों में से एक की मौत हो रही है। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.41 फीसदी है।
जांच की बात करे तो दिल्ली में प्रति 10 लाख लोगों की आबादी पर 2938 की कोविड जांच हो रही है। दिल्ली में कोरोना वायरस की विकास दर करीब 7 फीसदी दर्ज की गई है। पिछले चार दिन में राजधानी में कोरोना के सबसे अधिक 1383 संक्रमित मरीज मिले हैं।  (साभार: अमर उजाला)

Translate »