राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री के राहत पैकेज से लघु उद्योगों व अन्य जरूरतमंद लोगों को मिलेगी मदद : कमलेश ढांडा

कैथल। हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने जारी बयान में कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देश के जरूरतमंद लोगों व उद्योगों को कठिनाई का सामना करना पड़ा है। इन सबको राहत देने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ पैकेज देने की घोषणा की है, जोकि देश वासियों के लिए बहुत बड़ी राहत लेकर आएगा। इसके चलते लघु उद्योगों व अन्य जरूरतमंद लोगों को मदद मिलेगी।
राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि इस आर्थिक पैकेज से जरूरतमंद, किसानों, श्रमिकों के लिए अनेक योजनाएं बनेगी और सभी को किसी न किसी रूप में लाभ मिलेगा। इसके साथ-साथ मध्यम वर्ग के लोगों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को आत्मनिर्भता की ओर कदम बढ़ाने का आह्वान किया है, जिसका अनुसरण करते हुए हम सभी को कार्य करना है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण जो कठिनाईंया हमने सहन की है, अब उससे उभरना है और मिलकर देश की एकता का परिचय देते हुए आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है। इसके साथ-साथ इस महामारी को खत्म करने के लिए जो भी आवश्यक दिशा-निर्देश हैं, उनका भी पालन करना है। हमारा इतिहास रहा है कि कोई भी संकट कितना भी बड़ा हो, उसका मुकाबला हम सबने मिलकर किया है। इसी प्रकार आगे भी इसी गौरवमयी परम्परा का अनुसरण करते हुए कोरोना को हराना है। हम सभी ने तीनों लॅाकडाउन का पालन किया है और अब आगे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन-4 में जो भी मानवहित में आह्वान करेंगे, उसका पालन भी हम सभी ने करना है।

Translate »