श्री अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पिटल अब 200 बेड का होगा
नई दिल्ली। रोहिणी सैक्टर-22 स्थित श्री अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पिटल को दिल्ली सरकार द्वारा अब 200 बेड की मान्यता मिल गई है। अभी तक इस अस्पताल को 50 बेड की मान्यता मिली हुई थी। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए अस्पताल के मुख्य संरक्षक घनश्याम गुप्ता जावेरी, मुख्य सलाहकार कुलदीप गोयल, चेयरमैन ज्ञान अग्रवाल, चेयरमैन कंट्रोल बोर्ड बाल मुकुंद गोयल व प्रधान सुरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि हालांकि इस हॉस्पिटल में 500 बेड का निर्माण किया जा चुका है, लेकिन फिलहाल दिल्ली सरकार द्वारा इसे 200 बेड का करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अस्पताल के 200 बेड का होने से अस्पताल को जनता की अधिक सेवा करने का मौका मिलेगा।