3 नए सीएनजी प्लैटफॉर्म तैयार होने से डबल होगी निगम बोध घाट की क्षमता : महापौर
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने आज बताया कि निगम बोध घाट पर तीन नए सीएनजी प्लैटफॉर्म बनाने का कार्य 80 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है और शेष कार्य एक माह तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इन प्लैटपफॉर्म के तैयार होने के बाद निगम बोध घाट पर शवदाह की क्षमता लगभग दुगनी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि तीन नए सीएनजी प्लैटफॉर्म बनाने के बाद सीएनजी प्लैटफॉर्म की कुल संख्या 6 हो जाएगी।
महापौर ने बताया कि इन सीएनजी प्लैटफॉर्म को बनाने में कुल रू 1.30 करोड़ का खर्च आया है, जिसके लिए कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के माध्यम से इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड और एक गैर सरकारी संगठन ने मदद की है।