स्थानीय

प्रकृति को बचाना है तो वृक्षारोपण करना जरूरी है : जयेन्द्र डबास

नई दिल्ली। दिल्ली में प्रकृति को बचाना है तो वृक्षारोपण करना जरूरी है और पर्यावरण बचेगा तो तभी जीवन बचेगा। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पूर्व सदन नेता व नरेला जोन के चेयरमैन जयेंद्र डबास ने मुंडका अंडरपास के ऊपर एमसीडी पार्क में वृक्षारोपण के दौरान ये बातें कहीं। यहां लोगों को संबोधित करते हुए श्री डबास ने सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के बढ़ते प्रयोग की वजह से प्रकृति को भारी नुकसान हो रहा है।
इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने अपने हाथों से एक-एक पौधा लगाया। आज इस पार्क में 50 वृक्षों को लगाया गया। इस मौके पर वार्ड 36 के मंडल अध्यक्ष परमजीत सिंह, आर.डब्ल्यू.ए. के प्रधान राम किशन जाखड़, सीनियर सिटीजन थानेदार वीरेंद्र प्रकाश, धर्मेंद्र दहीया, मोनू, राजपाल फौजी, पंडित तीरथ प्रकाश, विक्रांत देशवाल ललित शर्मा, एस ओ वीरपाल सिंह, रामानुज दुबे, निगम के मालियों सहित फ्रेंड्स एनक्लेव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Translate »