रुट फॉर कॉज संस्था ने पौधारोपण अभियान की शुरुआत की
नई दिल्ली। रुट फॉर कॉज स्वयंसेवी संस्था ने आज रोटरी क्लब दिल्ली अपटाउन अशोक विहार, रोटरेक्ट डिस्ट्रिक्ट 3012 के सहयोग से डीएवी पब्लिक स्कूल अशोक विहार के प्रांगण में रोटरी क्लब दिल्ली टाउन के अध्यक्ष रोटेरियन दिनेश अग्रवाल, सचिव आर.के सोनी, शिक्षाविद् दयानंद वत्स, संगीतज्ञ रोटेरियन एस. के शर्मा एवं रुट फार कॉज के संस्थापक मयंक अग्रवाल और सह संस्थापिका शिवानी गुप्ता एवं स्कूल प्रधानाचार्या कुसुम भारद्वाज, सुशील गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, वी के बंसल के सान्निध्य में पौधारोपण कर अपने वृहद पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर सभी अतिथियों को पौधे भेंटकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में पर्यावरण प्रहरी रोटेरियन दयानंद वत्स ने नारा देकर प्रकृति की रक्षा के लिए वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ का संदेश दिया और कहा कि चाहे पौधे कम लगाओ लेकिन उनका संरक्षण जरुर करें। वही व्यक्ति पौधारोपण करे जो बाद में उनकी देखभाल भी कर सके। रुट फार कॉज के संस्थापक मयंक अग्रवाल ने कहा कि वे अब तक बीस हजार पौधे लगा चुके हैं। उनका एकमात्र उद्देश्य है हरा भरा हो भारत। इसीलिए उन्होने शिवानी गुप्ता और कुछ अन्य साथियों के साथ प्लांट ए. ट्री मूवमेंट शुरु किया है।