महापौर ने वार्ड समिति की बैठक में निगम के राजस्व को बढ़ाने पर चर्चा की
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने आज सिविल लाईंस वार्ड समिति की बैठक में भाग लिया और पार्षदों की समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। वार्ड समिति की बैठ में सिविल लाईंस वार्ड समिति के अध्यक्ष राजा इकबाल सिंह व पार्षद उपस्थित थे।
महापौर ने बताया कि वार्ड समिति की बैठक में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के राजस्व को बढ़ाने व राजस्व के नए स्रोत तलाशने के संबंध में सकारात्मक चर्चा हुई। महापौर ने कहा कि कोरोना के कारण निगम के राजस्व में भी काफी गिरावट आई है जिसे बढ़ाने के लिए निगम के अधिकारी व पार्षद काफी प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी पार्षदों से अपने-अपने क्षेत्रों में संपत्ति कर के विशेष कैंप लगाने के लिए कहा गया है ताकि निगम के राजस्व को बढ़ाया जा सके ।
उपरोक्त के अतिरिक्त स्थायी समिति के अध्यक्ष, श्री छैल बिहारी गोस्वामी ने नरेला वार्ड समिति, नेता सदन, श्री योगेश वर्मा ने रोहिणी वार्ड समिति की बैठक में भाग लिया।