khana - Khazana

आसानी से घर पर बनाये अफगानी पनीर टिक्का

शाम को अगर कुछ हल्का खाने का मन हो या घर पर अचानक कोई मेहमान जाए तो ट्राई करें अफगानी पनीर टिक्का। ये स्वाद में तो टेस्टी है ही साथ ही बनने में भी ज्यादा समय नहीं लेता है। 

अफगानी पनीर टिक्का के लिये सामग्री
-400 ग्राम पनीर
-1 कप क्रीम
-4 घंटे भीगे हुए काजू
-4 घंटे भीगे हुए 2 टीस्पून खरबूजे के बीज
-4 घंटे भीगी हुए 2 टीस्पून खसखस
-1 टीस्पून-कालीमिर्च
-1 टीस्पून-नमक
-मक्खन-2 टीस्पून
-5 छोटी इलायची

अफगानी पनीर टिक्का बनाने की विधि

  • काजू,खरबूजे के बीज,इलायची,खसखस और कालीमिर्च को एक मिक्सर में डालकर पीस लें।
  • अब एक बाउल में क्रीम, मक्खन, नमक के साथ मिक्सर में पीसा हुआ पेस्ट भी डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  • अब इस तैयार मिश्रण में कटे हुए पनीर के टुकड़े डालकर एक घंटे के लिए मेरिनेट करने के लिए रख दें।
  • अब पनीर के टुकड़ों को 220 डिग्री  सेल्सियस पर 15 से 20 मिनट के लिए ग्रील कर लें।
  • आपका अफगानी पनीर टिक्का बनकर तैयार है।

 

Translate »