राष्ट्रीय

अग्रवाल वैश्य समाज नरवाना ने लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

नरवाना। अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा आर्य स्कूल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नरवाना के प्रांगण में नि:शुल्क विशाल चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुदेश चोपड़ा प्रतिनिधि चेयरमैन नगर परिषद नरवाना व कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में देवेंद्र जांगड़ा कार्यकारी अभियंता मार्केटिंग बोर्ड ने शिरकत की।
अग्रवाल वैश्य समाज के प्रधान अर्जुन गोयल व सभी सदस्यों ने मुख्य अतिथि व कार्यक्रम अध्यक्ष का सम्मान करते हुए व आर्य स्कूल के प्रधान अनिल आर्य, रोहतास सिंगला भारत भूषण गर्ग, अनिल जिन्दल, कृष्ण अग्रवाल ठेकेदार, सुरेश मित्तल, संजू चोपड़ा आदि को भी सम्मानित किया गया किया। इस शिविर को सचिव विकास मित्तल, कोषाध्यक्ष पवन मित्तल, ऑडिटर कशिश बंसल, संगठन मंत्री सतीश बंसल, राजेंद्र गुप्ता, मुकेश बंसल, जितेंद्र गर्ग, सुनील गर्ग, राहुल गर्ग व जगन्नाथ गर्ग ने सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।
मुख्य अतिथि द्वारा महाराज अग्रसेन के छायाचित्र के सामने ज्योति प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। संस्था के उपप्रधान जीवन गर्ग ने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य की जांच अरटिमिस अस्पताल गुडग़ांव की विशेष चिकित्सकों की टीम ने की। कैंप में ह्रदय रोग, किडनी रोग, हड्डियों के कैल्शियम के विशेषज्ञ सहित अनेक प्रकार के चिकित्सकों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। कैंप में ब्लड प्रेशर, शुगर ईसीजी, हीमोग्लोबिन स्तर व हड्डियों के बीएमडी टेस्ट नि:शुल्क किए गए। संस्था के सदस्य नरेंद्र गर्ग ने बताया कि अग्रवाल वैश्य समाज नरवाना क्षेत्र में जनहित के कार्य करता रहता है। करोना महामारी के दौरान मुख्यमंत्री के आह्वान पर रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 180 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। सत्र 2019-20 के होनहार छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। करोना महामारी में जरूरतमंदों की सहायता की गई । गांधी जयंती पर पौधा रोपण किया गया । सांसद सुनीता दुग्गल व स्थानीय प्रशासन द्वारा करोना महामारी में अति सरहानीय कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर संस्था को सम्मानित किया। चिकित्सा शिविर में शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस शिविर में 250 रोगियों की जांच कर परामर्श दिया गया। महासचिव दीपक सिंगला द्वारा कैंप में विशेष सहयोग के लिए कैनविन फाउंडेशन गुरुग्राम के संस्थापक डी.पी. गोयल व सह-संस्थापक नवीन गोयल का धन्यवाद किया गया, जिनके प्रयास से ही नरवाना में अरटिमिस अस्पताल ने यह कैंप लगाया।

Translate »