स्थानीय

एनसीआर के 11 थर्मल पावर प्लांट को बंद करायें : सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली। दिल्ली के उर्जा मंत्री सत्येन्द्र जैन ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र के जरिए उनसे एनसीआर में चल रहे सभी 11 थर्मल पावर प्लांट को बंद करने का अनुरोध किया है। सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली के आसपास चल रहे इन थर्मल पॉवर प्लांट्स का दिल्ली के प्रदूषण में सबसे बड़ा योगदान है। देश में दिल्ली सरकार एकमात्र ऐसी सरकार हैए जिसने अपने राज्य के अंदर सभी  थर्मल पावर प्लांट को बंद कर दिया है। मंत्री सतेंद्र जैन ने पत्र में यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने कहा था कि 2019 में सभी थर्मल पावर प्लांट बंद कर देंगेए लेकिन अब इन पावर प्लांट को नवीनीकृत करने का समय 2 वर्ष और बढ़ाना चाहती है। उन्होंने कहा कि एनसीआर में अभी तक चल रहे 11 थर्मल पावर प्लांट को बंद करने से दिल्ली के प्रदूषण पर निश्चित रूप से फर्क पड़ेगा।

Translate »