स्थानीय

दिल्ली सरकार अन्नदाताओं के साथ है : राखी बिड़लान

नई दिल्ली। किसान आंदोलन लगातार बढ़ता जा रहा है, पूरे देश से किसान आंदोलन को समर्थन मिल रहा है। आंदोलन के लिये दिल्ली निकले किसानों को सिंघु बॉर्डर पर ही रोक दिया गया।
कुछ किसान दिल्ली के बुराड़ी निरंकारी मैदान में हैं। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने किसानों को पूरा समर्थन दिया है। वह उनके खाने पीने का पूरा इंतज़ाम करने पर ज़ोर दे रही है।
इसी बीच मंगोलपुरी से आप विधायक एवं दिल्ली विधानसभा में डिप्टी स्पीकर राखी बिरला भी किसानों के बीच पहुंचकर उनका हाल चाल जाना। राखी बिरला के नेतृत्व में सिंघु बॉर्डर पर आए किसानों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।
मंगोलपुरी के तमाम आप कार्यकर्ताओं ने भाईचारा दिखाते हुये उनकी सेवा की और किसानों को आश्वासन दिया कि हम आप लोगों के साथ हैं और साथ ही खड़े रहेंगे। विधायक खुद अपने हाथों से लोगों को खाने का सामान बांटती नजऱ आईं।
विधायक राखी बिरला ने पंजाब और हरियाणा के किसानों से बातचीत की और कहा कि दिल्ली सरकार हमेशा किसानों के लिए है और किसानों के लिए रहेगी। आगे उन्होंने कहा कि अगर आपको किसी भी चीज की जरूरत पड़ती है तो आप अपनी बेटी को कभी भी याद कर सकते हैं।

Translate »