राष्ट्रीय

मानव मित्र मंडल नि:शुल्क कोचिंग की आठ छात्राओं ने किया नेट उत्तीर्ण

नरवाना।शैक्षिक और सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत शहर की संस्था मानव मित्र मंडल द्वारा महिलाओं के लिए संचालित नि:शुल्क राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा की आठ छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण कर इतिहास रच दिया है। मंडल के सचिव नरेश वत्स ने जानकारी दी कि संस्था 2014 से महिलाओं के लिए नि:शुल्क एचटेट व नेट की कक्षाएं संचालित कर रही है, जिसके परिणाम हमेशा उत्कृष्ट रहे हैं। इस बार भी परंपरागत कक्षाएं आरंभ की गई थी फिर कोरोना के कारण ऑनलाइन तैयारी करवाई गई। राष्ट्रीय एजेंसी द्वारा घोषित परिणामों में मीनाक्षी ने अर्थशास्त्र, सपना ने पर्यावरण विज्ञान, किरण ने भूगोल व मनप्रीत, मुस्कान, नेहा, रिम्पी, नीलम ने वाणिज्य में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के लिए नेट उत्तीर्ण किया। मुस्कान पुत्री प्रमोद सिंगला ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्राप्त कर नरवाना का नाम गौरवान्वित किया। सभी सफल छात्राओं को एक सादे समारोह में किड्स मेलोडी स्कूल की प्राचार्या नीतू गोयल, प्रोफेसर शालू गर्ग व पिंकी गोयल ने सम्मानित किया। सभी छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों व शिक्षकों और मानव मित्र मंडल को दिया। उन्होंने भविष्य में नरवाना क्षेत्र में शिक्षा के उत्थान हेतु योगदान देने का भी आश्वासन दिया। अतुल वर्मा, रचना वत्स, सुमित गर्ग, राजेश गोयल, प्रदीप पांचाल, रविन्द्र भारद्वाज, रोबिन गर्ग, प्रदीप नैन, निशा यादव, गौरव गुप्ता, पूनम भारद्वाज, कल्पना शर्मा, सुनील वत्स, सुखबीर शर्मा, हरदीप सिंह, संगीता जेठी, अनंतपाल नैन इत्यादि शिक्षाविदों ने सभी छात्राओं को बधाई प्रेषित की।

Translate »