स्थानीय

विकलांग सहारा समिति ने कोविड मरीज, विधवा, बुजुर्ग, दिव्यांगजनों को राशन बांटा

नई दिल्ली। विकलांग सहारा समिति दिल्ली एवं टाटा पावर डीडीएल ने उत्तर-पश्चिम जिलों में कोविड मरीजों, विधवाओं, बुजुर्ग, दिव्यांगजनों को राशन वितरित कर उनकी जरूरतें पूरी करने की एक छोटी सी कोशिश की। इस महामारी के बावजूद भी विकलांग सहारा समिति दिल्ली के सदस्यों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए गरीब एवं मजबूर दिव्यांग व गैर दिव्यांग लोगों की मदद करके समाज में एक मिसाल कायम की है। समिति द्वारा लॉकडाउन के कारण सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का पालन करते हुए जरूरतमंदों का सहायोग किया जा रहा है। संस्था के सदस्य प्रत्येक जिले में जरूरतमंदों के लिए राशन सामग्री भिजवा रहे हैं। समिति द्वारा दी जा रही राशन किट में 15 किलो आटा, 1 लीटर तेल, 1 किलो चावल, 2 किलो दाल, 100-100 ग्राम हल्दी, मिर्च एवं धनिया पाउडर, एक नहाने का साबुन, कोलगेट, काढ़ा, नमक आदि शामिल हैं। विकलांग सहारा समिति दिल्ली मुख्य कार्यकारी अधिकारी कपिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा गरीब, दिव्यांग व गैर दिव्यांग लोगों तक राशन, विधवा, बुजुर्गों की राशन वितरण में मदद करना तथा मास्क, सेनिटाईजर भी पहुंचाया जा चुका है। कपिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि संस्था दिव्यांग व गैर दिव्यांग व्यक्ति भूखा न सोये, इसी के तहत संस्था द्वारा छोटी सी मदद पहुंचाई जा रही है।

Translate »