स्थानीय

मोती नगर विधानसभा में विकास कार्यों का उद्घाटन किया

नई दिल्ली। मोती नगर विधानसभा के विधायक शिवचरण गोयल ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के दिल्ली मॉडल को साकार करते हुए 5 ब्लॉक, मोती नगर, बी-ब्लॉक करम पुरा, डी ब्लॉक, शॉपिंग काम्प्लेक्स मानसरोवर गार्डन व बाबा अटल चौक रमेश नगर आदि क्षेत्र की सुरक्षा, को ध्यान में रखते हुए लोगों की मांगों के अनुसार लोहे के गेट, मुख्य मंत्री स्ट्रीट लाईट योजना, सोलर लाईट के साथ-साथ फ्री वाई-फाई व लोगो के पार्कों में बैठने के लिए आर.सी.सी. बेंचेस आदि का विभिन्न स्तर पर लोगों की सुविधाओं को देखते हुए लगातर उद्घाटन किया गया। जिसमे उन्होंने ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहाँ की मोती नगर विधानसभा में कार्य होने के बाद उद्घाटन किया जाता है ना कि पहले, हम ने सभी वर्गों को ध्यान में रख कर विकास के कार्य को अंजाम दे रहे है चाहे वो युवा हो महिला हो, बुजुर्ग हो सभी के लिए व सभी की मांगों को देखते हुए हम कार्य कर रहे है। हमने क्षेत्र में जहां-जहां डार्क स्पॉट है वहां पर अत्याधुनिक एलइडी लाईटे लगवाने का कार्य युद्धस्तर पर प्रारम्भ किया है। इसकी जो औपचारिकताएं उसके लिए बिजली का बिल और आधार कार्ड दे कर आप इसको अपनी दिवार पर लगवा सकते है। इसका जो बिल आएगा वो दिल्ली सरकार आपके बिल में लगभग 20 यूनिट तक छूट मिलेगी। वही अगर आपको पार्कों में लोगों के बैठने के लिए बेंचेस लगवाने है। उसके लिए आप हमें अवगत कराये उसके कुछ ही दिनों में पार्कों में लोगों के बैठने के लिए बेंचेस लगवा दिए जायेंगे। उन्होंने ने आगे बताया की कोरोना महामारी के बावजूद भी दिल्ली सरकार विकास के कार्य बड़ी तेजी से कर रही है। और ये कार्य लगातार ऐसे ही चलता रहेगा। उद्घाटन में मोतीनगर विधानसभा के सभी पदाधिकारीगण व कर्मठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Translate »