स्थानीय

अनिल चौधरी ने कलर कोडेड स्टीकर्स के मुद्दे पर दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने वाहनों में लगाए जा रहे कलर कोडेड स्टीकर्स के मुद्दे पर दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। अनिल चौधरी ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि दिल्ली सरकार को आदेश दिया जाए कि वह कलर कोडेड स्टीकर लगाने की एवज में सिर्फ 12.15 रुपये ही फीस के तौर पर ले। यह याचिका तीन वकीलों सुनील फर्नांडिस, सुनील कुमार और नूपुर कुमार ने अनिल चौधरी के कहने पर दाखिल की है। यहां पर बता दें कि दिल्ली में कार की हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के लिए 250 रुपये और टू वीलर के लिए 125 रुपये के रेट तय किए गए हैं। कार में एचएसआरपी लगाने की फीस 600 से 1100 रुपये तक है। वहीं, अगर वाहन चालक को केवल कलर कोडेड स्टीकर ही लगवाना है तो फीस करीब 100 रुपये है। अगर होम डिलीवरी का विकल्प चुनते हैं तो इसके लिए कार के लिए 250 और स्कूटर के लिए 125 रुपये का चार्ज देना होगा।
बता दें कि कार पर 2 नंबर प्लेट के अलावा विंड स्क्रीन पर एक तीसरा स्टीकर लगता है। इस स्टीकर को थर्ड रजिस्ट्रेशन प्लेट भी कहते हैं। जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर है, किस दिन गाड़ी लीए उसमें भी होलोग्राम है। इससे पहचान होती है कि गाड़ी कौन से ईंधन से चलती है। बता दें कि राजधानी दिल्ली में करीब 35 से 40 लाख गाडिय़ों पर नंबर प्लेट या स्टीकर नहीं है।

Translate »