स्थानीय

पेयजल समस्या को लेकर दिल्ली जल बोर्ड मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया

नई दिल्ली । पानी की किल्लत और दिल्ली जल बोर्ड घोटाले के विरोध में राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर पी सिंह और दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष राजन तिवारी ने जल बोर्ड मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में उत्तरी दिल्ली नगर निगम स्थाई समिति अध्यक्ष छैल बिहारी गोस्वामी, जिला अध्यक्ष राजेश गोयल सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर पी सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से दिल्ली जल बोर्ड 100 करोड़ रुपए प्रति माह के घोटाले में है और दिल्लीवासी पानी की समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा को बयानबाजी और दूसरे राज्य सरकारों को चुनौती देने से फुर्सत नहीं है।वह दिल्ली के लोगों की समस्याएं को दूर करने के लिए कोई कार्य नहीं कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के मंत्री-विधायक टैंकर घोटाले में भी लिप्त है लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की। राजन तिवारी ने कहा की राघव चड्ढा जब दिल्ली में संकट होता है कभी गोवा कभी पंजाब घूमते रहते हैं। दिल्ली में 25 दिन से पानी जो टैंकर के माध्यम से मिलता था नहीं मिल रहा है। दिल्ली जल बोर्ड आज क़र्ज़ में डूबी हुई है, 25000 करोड़ रुपए सरकार का बकाया है और भष्ट्राचार का अड्डा बनी हुई है। पानी के टैंकर में ज़बरदस्त हेरा फेरी और घोटाला चल रहा है लेकिन राघव चड्ढा दिल्ली की चिंता छोड़ कर सैर सपाटा कर रहे हैं।

 

Translate »