13000 करोड़ रुपए की मांग को लेकर घर-घर जाकर हैंड बिल वितरित किए
नई दिल्ली। नरेला जोन के चेयरमैन एवं वार्ड 36 से निगम पार्षद जयेंद्र डबास ने केजरीवाल सरकार से एमसीडी के 13000 करोड़ रुपए की मांग को लेकर वार्ड 36 रानीखेड़ा के भाग्य बिहार में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर हैंड बिल वितरित किए और लोगों को बताया कि दिल्ली की सरकार एमसीडी का 13000 करोड रुपए को रोके रखा है जो कि जनता के टैक्स से सालाना 65000 करोड रुपए इक_ा होता है उसका 12:30 परसेंट रुपया एमसीडी को देना होता है लेकिन केजरीवाल साहब उस पैसे का दुरुपयोग होल्डिंग लगवाने के लिए या अन्य राज्यों में चुनाव लडऩे के लिए उस पैसे का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसके कारण एमसीडी के कर्मचारियों को कई महीने से सैलरी 6 महीने से पेंशन नहीं मिल रही है जिसके कारण कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं लोगों ने केजरीवाल साहब के इस रवैया की घोर भत्र्सना की और मांग की एमसीडी का 13000 करोड़ पर केजरीवाल साहब तुरंत जारी करें अन्यथा दिल्ली की जनता केजरीवाल साहब के खिलाफ जन आंदोलन शुरू करेगी इस मौके पर वार्ड 36 के मंडल अध्यक्ष परमजीत लाकड़ा किसान मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य हवा सिंह राणा, संजय राय, गीता देवी, दीपक, चंदन सिंह, विष्णु, विजेंद्र डबास, बिजेंदर गिरी, नरेंद्र पांडे, उमेश यादव, संजय, आशीष, सुकेश, आदि कार्यकर्ता एवं आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी उपस्थित थे।