स्थानीय

मकर सक्राति पर ‘मानव सेवा-माधव सेवा’ का आयोजन

नई दिल्ली। मकर सक्रांति पर आयोजित मानव सेवा के अंर्तगत, आईपैक्स भवन पर आयोजित कार्यक्रम में आईपैक्स भवन वैलफेयर सोसायटी व क्षेत्र के जीवन रेखा मानी जानी वाली संस्था इन्द्रप्रस्थ अग्रवाल समाज द्वारा दान दाताओं से एकत्रित वस्तुओं को आर्य अनाथालय, पटोदी हाउस को 500 सेट (गर्म पाजामी, गर्म बनियान व अन्डर वियर) भेंट किये गये।
जिसका का कोई नहीं, उसके हम जैसी समाज सेवी संस्था अपना घर आश्रम बुडपुर बीजापुर दिल्ली को 52 इंच के दो एल.ई.डी. टी.वी. व 300 इनर वियर तथा आयोनाईजेशन फार हैल्पलेस, कान्ती नगर पूर्वी दिल्ली को रचाई, कम्बल, मेंट, वाशिंग मशीन 2 एल.ई.डी.टी.वी भेंट किये गये।
श्री दिगम्बर जैन महिलाश्रम, घटा मास्जिद रोड दरियागंज को 2 कम्प्यूटर तथा भगवत धाम वद्धाश्रम मयूर विहार को एक मास का समस्त राशन के साथ दो गीजर भेंट की गई। सेवाधाम मेडोली को 44 बोरी चावल भेंट किये गये।
इसके साथ क्षेत्र की 350 अभावग्रस्थ परिवारों तथा सफाई कर्मचारियों को गिफ्ट हैम्पर भेंट किये गये। इसमे आटा, चावल, दाल, तेल, साबुन इत्यादि समान था।
इन्द्रप्रस्थ अग्रवाल समाज के अध्यक्ष, व्यापारी व धार्मिक नेता सुशील गोयल ने मुख्य अतिथि उपायुक्त पुलिस (पूर्वी) दीपक यादव का शाल से अभिन्दन किया। सभा का संचालन अग्ररत्न प्रमोद अग्रवाल ने किया। अग्रवाल समाज के संस्थापक व भवन के महामंत्री सुरेश बिन्दल ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि दीपक यादव जी ने ऐसे कार्यक्रम करने की बधाई दी। आई.पी.एक्स. में प्रतिमाह कोई न कोई सेवा कार्य होते है यह क्षेत्र सेवार्थीयों का श्रेत्र है। दिल्ली पुलिस ऐसे सेवा कार्यों में जो कानून सम्भव होता है उसका पूरा सहयोग करती है। डी.सी.पी. यादव ने आह्वान किया कि समाजिक- सहकारी संस्थाऐं दिल्ली पुलिस की आंख-नाक बनकर कार्य करे। सभी सोसायटी सी.सी. कैमरे उच्च क्वालटी के लगवाऐ। समाजिक संस्थाओं को उनकी आवश्यकता जानकर उन्हें सहयोग करना अतिउत्तम कार्य है।
अपना घर आश्रम बुढपुर से पधारे सांवर मल गोयल ने अपनी संस्था की कार्य पद्धति पर प्रकाश डाला तथा निवदेन किया कि यदि आपकी निगाह मे कोई भी स्त्री/पुरुष किसी भी अवस्था मे मिलते है जिसका कोई नहीं उसको हम प्रभु स्वरूप मानकर सेवा करेंगे आप केवल हमे फोन पर सूचना दे। देश में हमारे 37 केन्द्र है तथा एक केन्द्र नेपाल में है। तथा दिल्ली में दो केन्द्र है।
शुभ आशीश विश्वास नगर के विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने दिये उन्होंने कहां आईपैक्स भवन एक समाज सेवा का मन्दिर है। बिना सरकारी साहयता के लिये अनेक सेवा कार्य यहां होते है। वर्ष में 20/25 बार मुझे इन कार्यक्रमों में भाग लेने का मौका मिलता है। मैं प्रभु से प्रार्थना करता है कि वो इनको इतना सामर्थ बनाए कि वो आभाव ग्रस्थ परिवारों को इतना समर्थ बनाऐ कि वो स्वम् साहयता करने वाले समूह में शमिल हो जाये।
इस अवसर पर अग्ररत्न बलदेव गुप्ता, सतेन्द्र अग्रवाल अग्ररत्न योगेन्द्र बंसल, प्रदीप जालीवाला, मदन खत्री, मुकेश गर्ग, अग्ररत्न पी.के. अग्रवाल, विकास गोयल, श्रीमती रीता अग्रवाल, श्रीमती स्वाती गुप्ता, श्रीमती सुशमा गुप्ता, श्रीमती ज्योति गौतम, श्रीमती रचना गर्ग, सुधीर अग्रवाल, दलीप बिन्दल, तारा चन्द तायल, प्रभात अग्रवाल, लायन अशोक मनचन्दा, लायन संजीव गौतम, महेश शर्मा, लायन एस. जयरमण सहित अनेक गनमान्य अतिथी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक लायन अग्ररत्न दिनेश गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुऐ सभी दानदाताओं व श्रम दान करने वाले कार्यकत्र्ताओ का धन्यवाद किया।

Translate »