विश्व में जीएसटी के तहत टैक्स की दरें सबसे ज्यादा भारत देश में है : बजरंग गर्ग
जींद। व्यापारी प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक क्लॉथ मार्केट में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में व्यापारियों ने बजरंग गर्ग का जोरदार स्वागत किया और व्यापारियों की समस्याओं से अवगत करवाया। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित व्यापारी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने बार-बार पेट्रोल व डीजल के रेटों में भारी भरकम बढ़ोतरी करके किसान, उद्योगपति व आम जनता की जेबों में ढ़ाका डालते का काम किया है। कोरोना महामारी के समय कुछ अवधि के लिए पेट्रोल पर स्पेशल एक्सर्साइज ड्यूटी 8 रूपए प्रति लीटर, रोड टैक्स 2 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर रोड टैक्स 3 रुपए व स्पेशल एक्साइज ड्यूटी 8 रूपए प्रति लीटर लगाया था। जो सरकार ने स्पेशल एक्सर्साइज ड्यूटी व रोड टैक्स लगाया था। सरकार ने उस टैक्स को अभी तक ना हटा कर जनता के साथ धोखा किया है। यहां तक की आम बजट में दाल, चना, सोयाबीन, पामआयल, मटर, सूरजमुखी आदि खाद सामग्री पर अनाप-शनाप सेस लगा कर बेतहाशा महंगाई को बढ़ावा दिया है और गरीब व्यक्तियों के मुंह का निवाला छीनने का काम किया है। जबकि सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में व्यापार व उद्योग ठप्प होते जा रहे हैं जबकि सरकार ने जीएसटी में टैक्स कि दरें 0,5,12,18 व 28 प्रतिशत आदि रखी हुई है। सरकार को जीएसटी में सलीकरण करके टैक्स की दर टैक्स फ्री के अलावा दो स्लैब में 5 प्रतिशत व अधिकतम 15 प्रतिशत की दरें होनी चाहिए। टैक्स की दरें ज्यादा होने से देश में पहले से ज्यादा महंगाई को बढ़ावा मिला है। व्यापार व उद्योग ठप्प होने से लाखों लोग बेरोजगार हो चुके हैं और देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। सरकार को देश के व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता के हित में पेट्रोल व डीजल की दरों को कम करने के साथ-साथ जीएसटी की टैक्स दरें कम की जाए ताकि देश की आम जनता को महंगाई से राहत मिल सके। देश व प्रदेश में व्यापार व उद्योग को बढ़ावा मिलने से लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। जिससे काफी हद तक बेरोजगारी कम होगी। इस मीटिंग में व्यापार मंडल जींद जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर, शहरी प्रधान ईश्वर बंसल, क्लॉथ मार्केट प्रधान राजेश काजी, रेडी मार्केट व पालिका बाजार एसोसिएशन प्रधान जय कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, घी
चीनी एसोसिएशन प्रधान राधा कृष्ण बिंदल, बर्तन एसोसिएशन प्रधान जितेंद्र जैन, अग्रवाल समाज प्रधान ईश्वर गोयल, शहरी प्रधान अशोक गोयल, उप प्रधान दशरत गोयल, सतवीर, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार गोयल, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल हिसार, प्रदेश युवा प्रभारी राहुल गर्ग पंचकूला, नारनौंद व्यापार मंडल प्रधान राजवीर जैन आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।