राष्ट्रीय

पहलवान गुरमीत ने भोपाल केसरी को पटकनी देकर जीता कुश्ती दंगल

जींद। पिल्लूखेड़ा क्षेत्र के गांव मोरखी गांव के गुरमीत पहलवान ने मध्य प्रदेश के जिले शिवपुरी में हुआ एक दिवसीय कुश्ती दंगल जीता। उन्होंने भोपाल केसरी साजिद खान को पटकनी दी और उसे प्रशासनिक अधिकारियों ने गदा तथा 31 हजार रुपए का इनाम देकर सम्मानित किया। विजेता खिलाड़ी का गांव में पहुंचने पर ग्रामीण फूल-मालाओं से स्वागत करेंगे और पूरे गांव में विजयी जुलूस निकाला जाएगा।
मध्य प्रदेश के जिले शिवपुरी में एक दिवसीय कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया था। इस कुश्ती दंगल में मुख्यातिथि के तौर पर शिवपुरी के एसडीएम अरविंद कुमार और डीएसपी गायत्री ने शिरकत की। इस मौके पर पहलवान गुरमीत की कुश्ती भोपाल केसरी साजिद खान के साथ हुई। दोनों के बीच करीब 10 मिनट तक काफी दांव-पेच हुए। आखिरकार गुरमीत पहलवान ने साजिद खान को पटखनी देते हुए कुश्ती दंगल जीत लिया। अंत में एसडीएम अरविंद कुमार और डीएसपी गायत्री ने विजेता गुरमीत पहलवान को गद्धा और 31 हजार रुपए की राशि देकर सम्मानित किया। ग्रामीण सुनील ने बताया कि कुश्ती विजेता गुरमीत पहलवान रविवार को गांव मोरखी में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा फूल-मालाओं से स्वागत किया जाएगा। इसके बाद विजेता का पूरे गांव में विजयी जुलूस निकाला जाएगा। उनका कहना था कि गुरमीत पहलवान ने मध्यप्रदेश में कुश्ती दंगल जीतकर जींद जिले का नाम रोशन किया है। उन्हें उम्मीद है कि वह आगे भी ऐसे ही बार.बार जींद जिले का गौरव बढ़ाता रहेगा।

Translate »