स्थानीय

व्यापारिक संगठनों के साथ उत्तरी दिल्ली नगर निगम की आम माफ़ी योजना पर बैठक

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम की आम माफ़ी योजना के संबंध में व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान नेता सदन योगेश वर्मा व विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

महापौर जय प्रकाश ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम रोहिणी, नरेला और सिविल लाइंस क्षेत्रों के ग्रामीण और शहरीकृत गांवों में स्थित गोदामों के लिए एक आम माफ़ी योजना लेकर आयी है जिसके अंतर्गत इन क्षेत्रों में स्थित गोदाम मालिकों को पिछले तीन वर्षों और चालू वर्ष यानि वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19, 2019-20 और 2020-21 के संपत्ति कर (केवल मूल राशि) का भुगतान करना आवश्यक है और इस से पहले की अवधि के सभी बकाया संपत्ति कर माफ कर दिया जायेगा।

महापौर जयप्रकाश बताया कि रोहिणी नरेला और सिविल लाइंस क्षेत्रों के ग्रामीण और शहरी कृत गांवों में स्थित गोदामों के मालिक अपना बकाया संपत्ति कर जमा कर इस आम माफ़ी योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना से उत्तरी दिल्ली नगर निगम के राजस्व मे भी वृद्धि होगी।

 

Translate »