स्थानीय

नवसृजन हिन्दी रत्न सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन का आयोजन

नई दिल्ली। नवसृजन कला, साहित्य एवं संस्कृति न्यास दिल्ली और श्री साहित्य सरगम दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आर्य समाज मंदिर पुराना राजेंद्र नगर नई दिल्ली में नवसृजन हिन्दी रत्न सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन का अविस्मरणीय आयोजन किया गया। जिसमें भारत के दूरदराज राज्यों से आए अनेक शिक्षकों को हिंदी रत्न सम्मान एवं प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
नवसृजन कला साहित्य एवं संस्कृति न्यास द्वारा शिक्षकों को शिक्षा और साहित्य योगदान के लिए हिन्दी रत्न सम्मान और प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। हिंदी रत्न सम्मान समारोह के साथ-साथ कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया जिसमें सुप्रसिद्ध ओज कवि राजेश चेतन, महेन्द्र अजनबी, अनिल अग्रवंशी, दीपक गुप्ता, संदीप शजर, सुश्री शुभी सक्सेना, स्वदेश यादव और प्रतीक गुप्ता ने काव्य पाठ किया।
कवि राजेश चेतन ने बेहतरीन मधुर मंच संचालन किया अंतर्राष्ट्रीय हास्य कवि महेंद्र अजनबी, दीपक गुप्ता और अनिल अग्रवंशी ने श्रोताओं को हास्य रचनाएं सुना सुना कर लोटपोट कर दिया। पूरा सभागार ठहाकों से गूंज उठा। सभी रचनाकारों ने श्रोताओं को मन पूर्वक सुनाया और सभी रसिक श्रोताओं ने रचनाकारों को ध्यान पूर्वक सुना।

Translate »