स्थानीय

जयेंद्र डबास ने विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया

नई दिल्ली। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी सेवा भारती उत्तरी विभाग के चारों जिलों में सामूहिक कन्या विवाह का कार्यक्रम रोहिणी, कंझावला, नरेला और बुराड़ी जिलों में संपन्न हुआ। इस समारोह में सेवा भारती प्रतिवर्ष गरीब कन्याओं की शादी के अलावा गरीब बच्चों को कंप्यूटर ट्रेनिंग, सिलाई कढ़ाई, मोमबत्ती बनाना बच्चों को शिक्षा देना इस प्रकार के सेवा के कार्य लगातार करती रहती है।
विवाह समारोह में विभाग संघचालक दिनेश, प्रांत पर्यावरण प्रमुख जय कुमार गोयल, क्षेत्रीय बौद्धिक प्रमुख अजय, विभाग कार्यवाह देवेंद्र, मोहन, विभाग अध्यक्ष सेवा भारती राजेंद्र, आजाद राणा, डी.एम. नॉर्थ श्रीमती ईशा खोसला, एसडीएम अलीपुर अजीत सिंह ठाकुर एवं नरेला जोन के चेयरमैन पूर्व नेता सदन उत्तरी दिल्ली नगर निगम जयेंद्र डबास ने इस कार्यक्रम में विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और सेवा भारती के द्वारा किए जा रहे। इस सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा इस प्रकार की संस्थाएं उन गरीब बच्चों को अपना सहयोग देकर समाज में अग्रणीय भूमिका में पहुंचाने का कार्य कर रही है। जिसके लिए समाज के लोगों को सेवा भारती जैसी संस्था को अपना अधिक से अधिक योगदान देना चाहिए।

Translate »