स्थानीय

डीएवी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से करोना टेस्ट कैंप का आयोजन

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर करोना टेस्ट का आयोजन उत्तर-पश्चिम जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा डीएवी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से डी-4 बस्ती विकास केंद्र मे मजदूरों के लिए करोना टेस्ट का मजदूरों के लिए व्यवस्था की गई इस अवसर पर दिल्ली सरकार के लैब टेक्नीशियन अमित कुमार द्वारा आरटी पीसीआर की जांच की गई। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम जिला के सचिव अभिषेक कुमार ने कहा कि मजदूर वर्ग किसी भी समाज का अभिन्न और महत्वपूर्ण अंग होता है। उन्हें सर्वदा सम्मान देना हम सभी का कर्तव्य बनता है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस कैंप की व्यवस्था इसलिए की गई कि डिस्पेंसरी और हॉस्पिटल में काफी भीड़ होने के कारण मजदूर अपना करोना टेस्ट नहीं करवा पा रहे थे, इसलिए डालसा ने यह व्यवस्था की जिसे मजदूर अपनी जांच करा कर समय रहते अपना इलाज करा सके तथा स्वस्थ रह सकें। इस अवसर पर डीएवी एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मजदूरों को मास्क वितरण किए गए तथा करोना जागरूकता के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि किस प्रकार साफ -सफाई, हाथ धोना तथा माक्र्स लगाकर ही इस महामारी से बचा जा सकता है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राधा भारद्वाज, दशरथ कुमार, बबीता, डालसा से पैरा लीगल वालंटियर सविता, रेखा, आफरीन एवं स्नेहा का काफी योगदान रहा।

Translate »