सिख लड़कियों के ‘जबरन’ धर्म परिवर्तन पर नेशनल अकाली दल ने रोष प्रकट किया
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में दो सिख लड़कियों का अपहरण कर जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सामने आने के बाद सिख समुदाय लगातार रोष बढ़ता जा रहा है नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने सरकार से मामले में दखल देने की मांग की साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सिखों के साथ केंद्र सौतेला व्यवहार कर रहा है। सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि अगर आज कश्मीर घाटी भारत के साथ हैं, तो उसके पीछे सिखों की बड़ी कुर्बानी है। सिख समुदाय कभी ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगा
परमजीत सिंह पम्मा ने कहा बड़े दुख की बात है इतना समय बीत जाने के बाद भी अभी तक सरकार कोई एक्शन मोड में नहीं आई इस प्रकार की घटनाएं पहले भी वहां पर हो चुकी है जिससे उन लोगों का हौसला और बढ़ता जा रहा है जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
एक लड़की को सिख समुदाय के हवाले कर दिया गया है, लेकिन दूसरी अभी भी धर्म परिवर्तन करवाने वालों के पास है पम्मा ने सरकार से दूसरी लड़की को भी उनके चुंगल से छुड़ाने की मांग की है।